दर्द से कराह उठा अंब अस्पताल

By: Sep 6th, 2017 12:15 am

newsअंब — अंब उपमंडल के कुठेड़ा खैरला में हुए सड़क हादसे में घायल श्रद्धालुओं की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे कई समाजसेवी भी अपने आंसू नहीं रोक पाए। मंगलवार को पंजाब के तरनतारन से श्रद्धालुओं को लेकर आया ट्रक कुठेड़ा खैरला में एक तीखे मोड़ पर पलट गया। उक्त हादसा कई श्रद्धालुओं को अपाहिज कर गया तो   पांच को मौत की नींद सुला गया। मंजर रौंगटे खड़े कर देने वाला था। घटनास्थल पर व अंब अस्पताल में कहीं घायल कराह रहे थे तो कहीं मौत पर विलाप हो रहा था।   हादसे का शिकार हुई सुखवंत कौर की टांग का आधा हिस्सा सड़क पर पड़ा देखकर हर किसी के पसीने छूट रहे थे। उसे ऊना अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया, लेकिन जख्मों की पीड़ा न सहते हुए महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। हादसे में घायल हुए चार वर्षीय बालक परप्रीत को देख उसकी दादी जागीर कौर फूट-फूट कर रो रही थी। उन्होंने बताया कि उक्त हादसे में उनकी बहू व पोता जख्मी हुए हैं। उन्होंने बताया कि उनका बेटा  14  दिन पहले दुबई में रोजी रोटी कमाने के लिए गया है। अस्पताल में खसरा-रूबेला अभियान के लिए रवाना हो रही टीमों ने बीएमओ के निर्देश पर निर्धारित कार्य को छोड़ बचाव कार्यों में सहयोग दिया। घटना स्थल पर कच्ची मिट्टी व झाडि़यां न होती तो मृतकों की संख्या में काफी वृद्धि हो सकती थी।

घायलों की सूची

बलजीत कौर, लक्खा सिंह, ओंकार सिंह, सर्वजीत सिंह, सुखविंद्र, जागीर कौर, तखविंद्र कौर, गुरप्रकाश, प्रिया, जागीर कौर, जर्मन सिंह, अर्शदीप, बलजीत, कुलदीप सिंह, जान सिंह, राणो, अमनदीप कौर, सुखविंद्र, सतनाम सिंह, सुरजीत कौर, गगनदीप, करण, बलजीत, केवल सिंह, विंदर, अर्जुन, करण, मांगा, गुरप्रीत, सोना, करणदीप, हरबचन सिंह, सुरजीत सिंह, अमन, जागीर कौर, रविका, गुरप्रीत, राज, सोनिया, करणजीत, अर्जुन सिंह, तमन्ना, नवदीप, यशप्रीत, लवप्रीत, छिंद्र, कर्मजीत, दलजीत सिंह, अमरीक कौर, सर्बजीत कौर, आजाद सिंह, अमरीक सिंह, बाज सिंह, परगट सिंह के रूप में हुई है। इनमें से गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं बगीच सिंह, सज्जन सिंह, हरचरण सिंह,कोमल, गुरप्रीत, मुखासिंह, परमजीत कौर, जर्मन सिंह, मूलदित्ता, तलवीर कौर, औंकार, जितेंद्र सिंह व एक महिला को क्षेत्रीय अस्पताल के लिए रैफर किया गया हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App