दवाइयों के रेट बदले

By: Sep 21st, 2017 12:15 am

newsबीबीएन— राष्ट्रीय दवा मूल्य निर्धारण प्राधिकरण एनपीपीए ने 39 आवश्यक दवाओं की कीमतों में संशोधन किया है। दवा नियामक ने जिन दवाओं की कीमतें तय की हैं, उनमें टीबी, रैबीज टेटनेस व हेपेटाइटिस बी के उपचार में इस्तेमाल होने वाली दवाएं शामिल हैं। एनपीपीए ने इस संबंध में जारी अधिसूचना में सभी मैन्युफेक्चरर्स और रिटलेर्स को स्पष्ट कहा गया है कि वे जीएसटी के नाम पर अब तय की गई कीमत से ज्यादा पर दवाएं नहीं बेच सकते। प्राधिकरण ने 39 दवाओं की कीमतें तय की हैं, अधिसूचना में कहा है कि मैन्युफेक्चरर्स ब्रांडेड या जेनेरिक या दोनों वर्जन के शेड्यूल फार्मूलेशन को सीलिंग प्राइस से ज्यादा कीमत पर न बेचें। एनपीपीए ने यह भी कहा है कि सीलिंग प्राइस पर दवा कंपनियां उतनी ही जीएसटी अप्लाई करें, जितना वाकई वे पे कर रही हैं। बताते चलें कि एनपीपीए अब तक उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर 785 फार्मूलों की  कीमत तय कर चुका है। हालांकि प्रासंगिक और विश्वसनीय बाजार आधारित डाटा प्राप्त करने के लिए कई प्रयास किए जाने के बाद भी अपेक्षित बाजार डाटा नहीं मिल पाया है, जिसके चलते एनपीपीए कई अनुसूचित सूचियों की कीमतों को संशोधित नहीं कर पाया है। इसी कड़ी में 19 सितंबर को एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न स्रोतों से मिली जानकारी और खरीद मूल्यों के आधार पर शेष दवाओं की कीमतें तय करने पर सहमति बनाई गई।

ये हैं दवाइयों के नए दाम

आर्ट्सनेट (ए) +सफाडोक्सिन -पिरिमथामाइन (बी) टेबलेट के कॉबी पैक की कीमत 26.77 रुपए, एसिटिस्लालिसिलिक एसिड टेबलेट 350 एमजी एक टेबलेट की कीमत 0.28 पैसे, रिफाबूटीन कैप्सूल 150 एमजी प्रति कैप्सूल 35.99, लुकोनाजोल ओरल लिक्वड 2.28,सुमात्रीप्लान टेबलेट 25 एमजी प्रति टेबलेट 30.21, हेपेटाइटिस बी इयुनोग्लोबुलिन प्रत्येक पैक 4998.20 रुपए, आइसोनीजडि टेबलेट 300 मिलीग्राम प्रति टेबलेट 1.08 रुपए निर्धारित की गई है। इसके अलावा मेसले वैक्सीन प्रत्येक पैक 46.27 रुपए, एंटी-टेटनस इयुनोग्लोबुलिन प्रत्येक पैक 748.06 रुपए, डिप्थेरिया एंटीटॉक्सिन प्रत्येक पैक 1189.22, पाइरिडोक्सीन टेबलेट 10 एमजी प्रति टेबलेट 0.10, विटामिन ए कैप्सूल 0.50,एस्कार्बिक एसिड (विटामिन सी) टेबलेट 100 एमजी प्रति टेबलेट 0.17 रुपए, रैबीज ह्यूमन मोनोक्लोनल एंटीबॉडी (आरडीएनए) 40 आईयू के प्रत्येक पैक की कीमत 8055.68 व 100 आईयू पैक की कीमत 20139 रुपए तय की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App