दियोटसिद्ध में सपना ही बनकर रह गई पार्किंग

दियोटसिद्ध—  उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालकनाथ मंदिर दियोटसिद्ध में पार्किंग का निर्माण सपना बनकर रह गया है। पार्किंग के नाम पर यहां एक ईंट तक नहीं लग पाई। सात वर्ष बीत जाने के उपरांत भी दियोटसिद्ध को पार्किंग की दरकार है। वर्ष 2010 में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने यहां पार्किंग निर्माण का शिलान्यास किया था। शिलान्यास पट्टिका यहां आने वाले हरेक श्रद्धालु का मुंह चिढ़ा रही है। शिलान्यास के बाद यहां पार्किंग निर्माण के लिए कारगर कदम नहीं उठाए गए। यही कारण है दियोटसिद्ध में आने वाले श्रद्धालु अकसर पार्किंग की समस्या से जूझ रहे हैं। चैत्र मेलों में हालात बद से बदतर हो जाते हैं। मजबूरी में श्रद्धालुओं को अपने वाहन सड़क किनारे पार्क करने पड़ते हैं। यहां पर भी इन वाहनों पर नियमानुसार कार्रवाई होती है। पार्किंग की उचित व्यवस्था न होने के कारण दिक्कतें पेश आती हैं। हालांकि जब शिलान्यास किया गया था, तो लोगों को उम्मीद जगी थी कि अब पार्किंग संबंधित समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। यहां पर एक समय में 500 से एक हजार तक वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की जानी थी। बताते चलें कि 2010 के हुए शिलान्यास का कार्य आरंभ न होने से लोगों में सरकार के प्रति रोष पनप रहा है। चैत्र मेले के दौरान लाखों के हिसाब से श्रद्धालु बाबा के दरबार में नतमस्तक होने आते हैं। इसके अलावा भी पूरा साल श्रद्धालु बाबा की नगरी में पहुंचते हैं। काफी संख्या में वाहन यहा लाए जाते हैं, परंतु पार्किंग की सही व्यवस्था न होने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मजबूरी में श्रद्धालुओं को गाडि़यां सड़क किनाने खड़ी करनी पड़ती हैं। इस कारण यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं चल पाती। दिन में कई बार जाम की स्थिति पैदा होती है।

12 कनाल जमीन में बननी थी पार्किंग

पर्यटक विभाग द्वारा दियोटसिद्ध पुलिस चौकी व मुख्य मार्ग के सामने 16 मई, 2010 को पार्किंग का शिलान्यास किया गया था। आज तक यह शिलान्यास पट्टिका यहां पर स्थापित है। वर्तमान प्रदेश सरकार ने पार्किंग निर्माण में रुचि नहीं दिखाई। जाहिर है कि पार्किंग निर्माण के लिए चिन्हित 10 से 12 कनाल भूमि बाबा बालकनाथ मंदिर दियोटसिद्ध के नाम है। यह भूमि पार्किंग निर्माण के लिए मंदिर न्यास से अपने नाम करवाई थी। इसके अलावा इस भूमि पर पार्किंग बनाने के लिए यहां से चीड़ के पेड़ों को काटा गया है। वहीं बाजार कमेटी दियोटसिद्ध के प्रधान संजय कुमार ने प्रदेश सरकार व प्रशासन से पार्किंग बनाने की मांग की है।