दिल्ली-शिमला के लिए ओल्ड मॉडल प्लेन

By: Sep 20th, 2017 12:15 am

एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी ने जड़ा आरोप;न एयर कंडीशनर सही; न ही मिल रही बेहतर सहूलियतें

newsशिमला – दिल्ली से शिमला के लिए ओल्ड मॉडल प्लेन उड़ान भर रहा है, जिससे यात्रियों को दिक्कतें पेश आ रही हैं। कैबिन में ध्वनि प्रदूषण होता है। एयर कंडीशनर भी सही नहीं चलतें, लिहाजा एयर लाइंस से इसे तुरंत बदलने का मामला उठाया जाना चाहिए। आवाजाही के लिए एटीआर-42-600 चलाने के लिए कहा गया है। मंगलवार को शिमला एयरपोर्ट में एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान एयरपोर्ट व एयरोप्लेन  की खामियों को बतौर मुद्दा उठाया गया।  कमेटी के चेयरमैन शिमला लोकसभा क्षेत्र के सांसद वीरेंद्र कश्यप ने एयरपोर्ट डायरेक्टर एसएस मगरीवार से कहा कि शिमला-दिल्ली के बीच डेक्कन एयरलाइंस की फ्लाइट्स जल्द शुरू हों। लिहाजा इस मामले को तुरंत उठाया जाना चाहिए। क्योंकि ये उड़ानें आरसीएस उड़ान स्कीम के तहत अगस्त महीने में शुरू की जानी थीं।  बैठक में शिमला के लिए हर दिन दो उड़ानों का प्रावधान करने का प्रस्ताव भी एयरपोर्ट अथारिटी को भेजा जाएगा। यह भी कहा गया कि मौजूदा समयसारिणी यात्रियों को अच्छी नहीं लग रही है। लिहाजा दिल्ली से नौ बजे उड़ान शुरू होकर 10 बजे शिमला पहुंचनी चाहिए और शिमला से वापसी 10ः20 और दिल्ली में लैंडिंग 11ः20 पर होनी चाहिए। बैठक में कहा गया कि खराब मौसम के दौरान ही इनमें फेरबदल हो, अन्य दिनों में यही समयसारिणी तय की जानी चाहिए। बैठक में एयरपोर्ट से शिमला के लिए व तारादेवी सड़क को सुधारने का मामला भी उठाया गया। बैठक में 18 सीटर वोल्वो बस शिमला एयरपोर्ट से बस स्टैंड चलाने का मामला भी उठा।  बैठक में मौजूद टैक्सी ऑपरेटरों ने आश्वासन दिया कि यूनियन से बातचीत के बाद उड़ान की लैंडिंग व टेकऑफ के दौरान टैक्सी सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। एयरपोर्ट के नजदीक होम स्टे सुविधा जुटाने पर भी जोर दिया गया। कमेटी ने एयरपोर्ट के विस्तार की संभावनाओं के लिए भी एयरपोर्ट का दौरा किया। बैठक में सांसद वीरेंद्र कश्यप, अतिरिक्त निदेशक पर्यटन प्रभा राजीव, एसडीएम ग्रामीण शिमला भूपेंद्र अत्री, एसपी   सौम्या साम्बशिवन,   फाउंडर डायरेक्टर हिमाचल कालेज ऑफ एयर क्राफ्ट इंजीनियरिंग भूपेंद्र सिंह ठाकुर, टैक्सी आपरेटर अध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर, शिमला होटल एसोसिएशन अध्यक्ष महेंद्र सेठ, पीके कंस्ट्रक्शन प्रमुख प्रमोद सूद, समाज सेवी रविन्द्र परिहार व एडवोकेट अनिल तोमर समेत एयरलाइन आपरेटिंग प्रतिनिधि गुलशन मेहता मौजूद थे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App