दिवाली तक मिलेगा सस्ते पेट्रोल-डीजल का तोहफा

अमृतसर— केंद्रीय पेट्रोलियम और कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का मानना है कि दिवाली तक तेल की कीमतों में कमी होगी। श्री प्रधान ने सोमवार को कहा कि तेल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार के साथ रोजमर्रा तय होती हैं और गत दिनों अमरीका में आई बाढ़ के कारण रिफाइनरी तेल का उत्पादन 13 फीसदी कम हुआ है, जिसके कारण थोड़े दिनों में कीमतें बढ़ी हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने तेल की कीमत रोजमर्रा की अंतरराष्ट्रीय कीमतों को ध्यान में रखकर निर्धारित करने का फैसला लिया है, जिससे खपतकार पर एक दम बोझ नहीं पड़ता और अंतरराष्ट्रीय बाज़ार अनुसार कीमतें रोज़ कम-अधिक हो रही हैं। तेल कंपनियों द्वारा अधिक लाभ कमाए जाने बारे पूछे जाने पर श्री प्रधान ने स्पष्ट किया कि तेल कंपनियां सरकारी हैं और सारा कुछ पारदर्शी हो रहा है।