‘दिव्य हिमाचल’ सदा चाहेगा आपका साथ

By: Sep 8th, 2017 12:15 am

newsगरली —  शुक्र गुजार है ‘दिव्य हिमाचल’ परिवार उन तमाम दानवीरों का, जिन्होंने सिर्फ एक अपील पर अपनी नेक कमाई से दान देकर जरूरतमंदों को जिंदगी जीने की नई उम्मीद दी है। जब कभी भी किसी जरूरतमंद को मदद की जरूरत पड़ी है, तो प्रदेश और अन्य राज्यों में बसे प्रदेश के दानवीरों ने ‘दिव्य हिमाचल’ रिलीफ फंड में पैसे देकर उसे संभव बनाया है। अब ऊना का आयूष भी बाकी बच्चों की तरह कुछ भी काम आसानी से कर सकेगा। आप दानवीरों की मदद से आयूष की मां सोनिया की आंखों में राहत की आस जगी है। आपके दान से आज तक न जाने कितनों के सुहाग बचे हैं, तो कितनों के बुझ रहे चिरागों को रोशनी मिली है। आपके दान से जहां बेघरों को घर मिले, तो वहीं अग्निकांड या प्राकृतिक आपदा में सब कुछ गंवा चुके लोगों को सहारा मिला। गौरतलब है कि आयूष के इलाज के लिए ‘दिव्य हिमाचल रिलीफ फंड’ से 50 हजार रुपए की पहली किस्त रविवार को प्रदान कर दी गई है। पीजीआई के डाक्टरों का कहना है कि आयूष की बाजू की तीनों नसों का आपरेशन होने के बाद अब वह बिलकुल ठीक हो जाएगा। मां सोनिया ने ‘दिव्य हिमाचल रिलीफ फंड’ से जुड़े दानियों का तहे दिल से धन्यवाद किया है। ‘दिव्य हिमाचल’ परिवार एक बार फिर तमाम दानवीरों का धन्यवाद करता है और उम्मीद करता है कि आगे भी आपका साथ ऐसे ही मिलता रहेगा।

दानवीरों की सूची

  1. शशि शर्मा, दाड़ी, बड़ोल, धर्मशाला 5000
  2. राजेंद्र ठाकुर, सहायक अभियंता, पीडब्ल्यूडी, कुनिहार 3100
  3. रमेश सिंह पुत्र सीता राम, गोंदपुर बनेहड़ा, ऊना 1100
  4. मधु बाला पत्नी स्व.रविंद्र कुमार शर्मा, गोंदपुर बनेहड़ा, ऊना 1100
  5. पुष्पा देवी शर्मा पत्नी स्व.चिंतराम शर्मा, गरली 1000
  6. सतपाल सिंह अटवाल, घुरकड़ी 501
  7. रमा कुमारी, पंचरुखी 500
  8. सूबेदार सुरेंद्र सिंह, 22 पंजाब 500
  9. नारायण सिंह, बंथल, करसोग 200

आज का योग           12500

पिछला योग                                            693653

कुल योग                                                706153


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App