‘दि मैन एंड मशीन यूनिसेक्स’ जिम शुरू

सोलन – सोलन मालरोड आनंद कांप्लेक्स में शनिवार को दी मैन एंड मशीन यूनिसेक्स जिम का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सोलन मोहित चावला ने बतौर मुख्यातिथि शिकरत की। इस जिम की खास बात यह है कि इस जिम में लड़की व लड़के फिटनेस की ट्रेनिंग ले पाएंगे। कार्यक्रम के अवसर पर पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने कहा कि यह एक अच्छी बात है कि सोलन की युवा पीढ़ी अपनी सेहत को लेकर गंभीर है, जिसके चलते वह अपने शरीर व स्वास्थ्य को जिम ज्वाइन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे की ओर न जाकर अपने शरीर की ओर ध्यान देना चाहिए। इस जिम में युवाओं को आधुनिक तकनिक की मशीनों को लगाया गया है। इसमें युवा बेहतर तरीके से प्रशिक्षण ले सकते हैं। जिम के मालिक सन्नी ठाकुर व नवीन ठाकुर ने बताया कि सोलन के युवाओं के लिए शहर के आंनद कांप्लेक्स में आधुनिक तरीके के जिम की शुरुआत की गई है, जिसमें लोग अपने शरीर को फिट रखने के लिए प्रतिदिन वर्कआउट करने के लिए आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिम में आने वाले सभी लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। श्री सन्नी ने बताया कि इस जिम में ट्रेनर दीपक, कपिल ठाकुर व मनोज युवाओं को ट्रेनिंग देंगे। इस मौके पर विशेष  अतिथि के रूप में अशोका आनंद व सतीश आनंद मौजूद रहे।