दून वैली स्कूल को ओवर आल ट्रॉफी

By: Sep 28th, 2017 12:05 am

नालागढ़ —  नालागढ़ में चल रहे तीन दिवसीय रेडक्रॉस मेले के समापन अवसर पर रेडक्रॉस सोसायटी व क्रांति क्लब के संयुक्त सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में 40 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ समाजसेवी गुरचरण सिंह चन्नी ने किया जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम नालागढ़ आशुतोष गर्ग व डीएसपी साहिल अरोड़ा ने की। इस अवसर पर रडियाली पंचायत प्रधान इन्दु वैद्य, शकुन्तला पटियाल, क्रान्ति क्लब के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह, जयपाल बंसल, हरबिन्द्र सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। पुराने सीसे छात्र स्कूल के प्रांगण में आयोजित उपमंडल स्तरीय रेडक्रॉस मेले में विभिन्न शैक्षणिक व सामाजिक संस्थाओं सहित औद्योगिक घरानों द्वारा प्रदर्शनियां लगाई गई। नालागढ़ कालेज में खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ, जिसमें एथलेटिक्स से लेकर खेलकूद प्रतियोगिताएं शामिल रही। प्रतियोगिता की ओवर ऑल ट्रॉफी दून वैली पब्लिक स्कूल को प्रदान की गई। विशाल को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। कब्बडी के लड़कों के फाईनल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भाटियां ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाराजपुरा को पराजित किया। वॉलीबॉल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बद्दी की टीम प्रथम तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोटीवाला की टीम दूसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता के हाई जंप मुकाबले में राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नालागढ़ के राजपाल पहले, बीएम जैन पब्लिक स्कूल के अनुप दूसरे तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खेड़ा के अनिल तीसरे स्थान पर रहे। अंडर-19 आयु वर्ग की लड़कियों की एथेलेटिक्स स्पर्धा के 3000 मीटर के मुकाबले में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रेडू की शिवानी प्रथम, दून वैली स्कूल की काव्या द्वितीय तथा राजकीय छात्रा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नालागढ़ की तनू शर्मा तृतीय स्थान पर रहीं। 1500 मीटर दौड़ में दून वैली स्कूल की सोनिया प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रेडू की शिवानी द्वितीय तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंझोली की ज्योति तृतीय स्थान पर रही। 800 मीटर मुकाबले में दून वैली स्कूल की सोनिया पहले तथा मानसी दूसरे एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंझोली की शैवी तीसरे पर रहीं। 400 मीटर दौड़ के मुकाबले में दून वैली स्कूल की सपना पहले, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दभोटा की किरणा दूसरे तथा दून वैली स्कूल की ईशिता तीसरे स्थान पर रही। 200 मीटर दौड़ के मुकाबले में दून वैली स्कूली की सपना पहले, प्रकृति दूसरे तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दभोटा की पारूल तीसरे स्थान पर रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App