दो आईएएस, एक आईएफएस ट्रांसफर

चार प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा अतिरिक्त कार्यभार

शिमला— राज्य सरकार ने शुक्रवार को दो आईएएस व एक आईएफएस के तबादले किए हैं, जबकि चार आईएएस को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। अमित कश्यप विशेष सचिव सैनिक कल्याण को प्रबंध निदेशक हिमाचल प्रदेश माइनोरिटी फाईनांस व डिवेलपमेंट कारपोरेशन लगाया गया है। कै. जेएम पठानिया को एमडी जीआईसी लगाया गया है। आईएफएस अधिकारी संजीवा पांडे को अल्पसंख्यक वित्त निगम के एमडी पद से वापस मुख्य विभाग भेजा गया है। उनकी पोस्टिंग के आर्डर अभी नहीं किए गए हैं।  अरविंद मेहता अतिरिक्त मुख्य सचिव खाद्य एवं आपूर्ति व आबकारी एवं कराधान को राजस्व का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। अनिल खाची अतिरिक्त मुख्य सचिव वन, पर्यावरण विज्ञान एवं तकनीकी और गृह व विजिलेंस को ऊर्जा का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। ओंकार चंद शर्मा प्रधान सचिव ग्रामीण विकास व पशुपालन को स्वास्थ्य विभाग का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।  अनुराधा ठाकुर प्रधान सचिव जीएडी व संसदीय कार्य को कार्मिक विभाग का अतिरिक्त कार्यभार भी दिया गया है।  इसके अलावा विनय सिंह एचएएस अधिकारी जो सचिव स्टेट ट्रांसपोर्ट अथारिटी व अतिरिक्त आयुक्त परिवहन के पद पर तैनात हैं,उन्हें प्रबंध निदेशक मिल्कफेड का भी अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।  वेद प्रकाश अंडर सेक्रेटरी को पदोन्नत करके डिप्टी सेक्रेटरी सचिवालय लगाया गया है।

पुलिस विभाग में 172 जवानों के तबादले

शिमला — पुलिस विभाग में 172 कांस्टेबलों के तबादले किए गए हैं। पुलिस मुख्यालय से इस बारे में तबादला आदेश जारी किए गए हैं। इसके तहत विभिन्न बटालियनों में तैनात जवानों को विभिन्न जिलों में भेजा गया है। तबादला होने वालो में महिला कांस्टेबल भी शामिल हैं।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !