दो का पहाड़ा दसवीं के छात्र को पहाड़

By: Sep 11th, 2017 12:15 am

मंडी के एक सरकारी स्कूल के विद्यार्थी का वीडियो वायरल, गलत बताया जवाब

newsमंडी – प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर लगातार नीचे गिरता जा रहा है। इस बात के लिए किसी पुष्टि की जरूरत नहीं, बल्कि हर साल सरकारी स्कूलों का रिजल्ट और बोर्ड की मैरिट लिस्ट से बाहर होता जा रहा है। सरकारी छात्र इस बात की तसदीक कर रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले दसवीं के छात्र को दस का पहाड़ा तक नहीं आता। शायद यह छात्र को बिना फेल कर अगली कक्षा में भेजने का नतीजा है। वीडियो में दावा किया जा रहा है कि छात्र जिला मंडी के एक सरकारी स्कूल के दसवीं का छात्र है और उससे जब वीडियो बनाने वाले व्यक्ति ने पहाड़े पूछना शुरू किए, तो उक्त छात्र दो के पहाड़े को गलत बताने लगा। इसके उपरांत तीन, चार, पांच सहित तो समझ से ही बाहर हैं। छात्र द्वारा बताए जा रहे पहाड़े स्थिति बयान कर रहे हैं कि प्रदेश में शिक्षा का स्तर की क्या हालत है। हालांकि शिक्षा विभाग करोड़ों रुपए के बजट से विभिन्न परियोजनाओं के तहत शिक्षकों को प्रशिक्षण दे रही है, लेकिन स्कूलों में बच्चों के सीखने का स्तर क्या स्थिति बयान कर रहा है। यह बात वायरल हुए वीडियो में स्पष्ट नजर आ रही है, जबकि छात्र दस कक्षा तक पहुंच चुका है, लेकिन जो पढ़ाई उसे प्रारंभिक शिक्षा के दौरान आनी चाहिए  थी, उसे छात्र दसवीं कक्षा तक पहुंचने पर भी नहीं बता सका है। इन पहाड़ों को दूसरी-तीसरी का विद्यार्थी भी अच्छे से बता सकता है। इन पहाड़ों को दसवीं के छात्र कतई भी नहीं बता पाया है। ऐसे में सरकारी स्कूलों में मिलने वाली शिक्षा पर सवाल उठने लाजिमी हैं। इसके साथ ही बिना फेल किए छात्र को अगली कक्षा में भेजने की नीति पर भी बड़ा सवालिया निशान उठता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App