धर्मशाला बस स्टैंड पर पर्ची से एंट्री

धर्मशाला – प्रदेश की दूसरी राजधानी धर्मशाला स्थित हिमाचल पथ परिवहन निगम के बस अड्डा के विस्तारीकरण के कार्य को शुरू किए बिना ही इसका निर्माण करने वाली कंपनी ने बसों का प्रवेश शुल्क लेना आरंभ कर दिया है। इस बस स्टैंड का शिलान्यास रविवार को परिवहन मंत्री शहरी विकास मंत्री की मौजूदगी में करेंगे, जबकि  जिस निजी कंपनी को बस अड्डा के विस्तारीकरण के कार्य का जिम्मा सौंपा गया है,  उसने पर्ची काउंटर पर मोर्चा संभालते हुए बस स्टैंड में प्रवेश करने वाले वाहनों की पर्चियां काटना आरंभ कर दिया है। इतना ही नहीं, बस स्टैंड में दुकानें करने वाले व्यापारियों को भी दुकानें खाली करने के लिए कह दिया है। जिस पर दुकानदारों ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। इसमें दुकानदारों द्वारा एग्रीमेंट का हवाला दिया गया है। धर्मशाला के बस स्टैंड के विस्तारीकरण निर्माण को शुरू करने से पहले ही निजी कंपनी द्वारा बस स्टैंड में प्रवेश करने वाले बसों की पर्चियां काटने की प्रक्रिया आरंभ करने पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। बिना किसी सुविधा दिए ही निजी कंपनी के पर्ची काटना आरंभ करने पर गंभीर आरोप भी लगाए जा रहे हैं। भारतीय जनता युवा मोर्चा के  प्रदेश सचिव विशाल नैहरिया ने आरोप लगाए हैं कि बिना कोई कार्य शुरू किए ही निजी कंपनी द्वारा बस अड्डा पर पर्ची काटना तर्कसंगत नहीं है। उन्होंने कहा कि रविवार को बस स्टैंड के निर्माण कार्य का शिलान्यास होना है, लेकिन कंपनी पहले ही पर्ची काटने का कार्य आरंभ कर चुकी हैं,  जिसके चलते बिना कोई कार्य किए ही कंपनी मुनाफा कमाना आरंभ कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए।