नगर परिषद मनाली ने मांगा साथ

By: Sep 29th, 2017 12:01 am

शहर को चकाचक रखने में सहयोग न मिलने से आ रही दिक्कत

 मनाली — नगर परिषद मनाली की अध्यक्ष शबनम तनवर ने कहा कि शहर को साफ सुथरा रखने में सभी की सहभागिता जरूरी है। नगर परिषद मनाली अपना काम ईमानदारी से कर रही है, लेकिन मनाली के व्यावसायिक संगठनों की सहभागिता न के बराबर है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद मनाली ने अपने सभी वार्डों में सफाई अभियान चलाकर शहर को साफ  रखने का बेहतर प्रयास किया, लेकिन कुछ एक व्यावसायिक संगठनों को छोड़ अन्य संगठन सहयोग नहीं कर रहे हैं। उन्होंने आग्रह किया कि सभी मनालीवासी शहर को सुंदर बनाने में नगर परिषद का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि वोल्वो बस स्टैंड की हालत दयनीय हो गई है। उन्होंने कहा कि मनाली के पर्यटन व्यवसाय को वोल्वो बसें ही बढ़ावा दे रही हैं। बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटक वाहनों से मनाली ग्रीन टैक्स वसूलती है। इसी साल लगभग सात हजार वोल्वो मनाली आई हैं, जिससे 21 लाख के लगभग ग्रीन टैक्स एकत्रित हुआ। उन्होंने प्रदेश सरकार व प्रशासन से आग्रह किया कि सैलानियों को बेहतर सुविधा देने के लिए बस स्टैंड की हालत को प्राथमिकता में सुधारे। उपाध्यक्ष जोगिंद्र पाल, पार्षद सुनीता शर्मा और नीना ठाकुर ने कहा कि नगर परिषद के सभी प्रतिनिधि अपने-अपने स्तर पर मनाली को साफ  सुथरा रखने का प्रयास कर रहे है। उन्होंने भी शहर वासियों से आग्रह किया कि वे स्वच्छता अभियान में अपना सकारात्मक सहयोग दें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App