नादौन के वार्ड एक में पानी की किल्लत

नादौन – शहर के वार्ड नंबर एक निवासी पिछले कई दिनों से पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं। लोगों का कहना है कि गत कई माह से उनके घरों में नाममात्र का ही पानी दूसरे या तीसरे दिन आता है। स्थानीय निवासियों निशा राणी, नीलम, बिमला, सुनीता, गौरां देवी, राम कुमारी, गुरां देवी, लीला देवी, माया देवी, सुनीता, पूनम सहित अन्य लोगों ने बताया कि उनके घरों से आगे कुछ घरों में टुल्लू पंप का प्रयोग किया जाता है, जिससे अन्य लोगों के घरों में पेयजल पहुंच ही नहीं पाता है। लोगों ने बताया कि इस बारे में वह विभाग से भी कई बार शिकायत कर चुके हैं, परंतु आज तक इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि जब भी विभाग की टीम यहां निरीक्षण करने आती है, तो भनक लगते ही टुल्लू पंप गायब कर दिए जाते हैं और कुछ दिनों के लिए पानी ठीक आने लगता है, परंतु इसके बाद फिर से वही हालात हो जाते हैं। लोगों ने यह भी आरोप लगाया है कि इस क्षेत्र में पानी आने का कोई निश्चित समय नहीं है। कई बार तो उन्हें पता ही नहीं चल पाता कि कब पानी आया है। उन्होंने विभाग से मांग की है कि इस समस्या का स्थायी समाधान किया जाए। इस संबंध में विभाग का कहना है कि समस्या का शीघ्र समाधान करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं