नोटबंदी से विकास दर तेज

नई दिल्ली — भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि नोटबंदी से विकास दर तेज हुई है तथा औपचारिक अर्थव्यवस्था का आकार बढ़ा है। उद्योग संगठन फिक्की द्वारा यहां आयोजित एक कार्यक्रम में श्री शाह ने मोदी सरकार की तीन साल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि भारत को दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बनने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि इस दौरान सरकार ने कई ऐसे कदम उठाए हैं, जिसके लिए उसे लोगों की नाराजगी और आलोचाना भी सहनी पड़ी है। नरेंद्र मोदी सरकार लोगों को अच्छा लगे ऐसे काम करने की बजाय, लोगों के लिए जो अच्छा हो ऐसे काम करने में यकीन रखती है। नोटबंदी इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। सरकार नीतिगत निर्णयों को वोट बैंक से नहीं जोड़ती है। सरकार ने ऐसे फैसले किए हैं, जो देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए जरूरी हों। श्री शाह ने कहा कि नोटबंदी से सकल घरेलू उत्पाद की विकास दर बढ़ी है। मोदी सरकार के सत्ता संभालते समय विकास दर 4.7 प्रतिशत थी, जो अब 7.1 प्रतिशत पर पहुंच गई है।