पटियाला में रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा एएसआई

चंडीगढ़ — पंजाब विजिलेंस ब्यूरो द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध जारी मुहिम के दौरान थाना त्रिपड़ी, पटियाला में तैनात एक एएसआई को 10000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया गया। इस संबंधी विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि थाना त्रिपड़ी, पटियाला में तैनात एएसआई जगीर सिंह को शिकायतकर्ता राहुल कुमार निवासी मानकपुर, थाना बनूड़, लुधियाना की शिकायत पर 10000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया गया है। शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो को अपनी शिकायत में दोष लगाया कि गाड़ी नंबर-13 आर -412, डस्टर में तारीख नौ सितंबर को 29 पेटियां शराब चंडीगढ़ मार्का पकड़ी थी, जिस के संबंध में एक्साइज एक्ट अधीन थाना त्रिपड़ी टाऊन पटियाला में पर्चा दर्ज किया गया था। मुकद्दमों में शामिल गाड़ी को रिलीज करने के अदालत द्वारा आदेश दिए गए थे। गाड़ी के रिलीज आर्डर और रिपोर्ट करने के बदले 20000 रुपए रिश्वत की मांग की और सौदा 10000 में तय हो गया। विजिलेंस द्वारा शिकायत की पड़ताल के उपरांत उक्त दोषी थानेदार को दो सरकारी गवाहों की हाजरी में 10000 रुपए की रिश्वत लेते पकड़ लिया। प्रवक्ता ने बताया कि उक्त दोषी के खिलाफ  विजिलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार नियंत्रण कानून की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत पटियाला स्थित विजिलेंस ब्यूरो के थानों में मुकद्दमा दर्ज करके आगे वाली कार्रवाई शुरू कर दी है।