परवाणू में भूल रहे अस्पताल का पता

परवाणू – कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल परवाणू के लोहे का बड़ा बोर्ड अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते गिरा पड़ा है और प्रबंधन को इसकी जानकारी देने के बावजूद प्रबंधन ने इस और आंखें मूंद रखी है, जिसके कारण परवाणू के उक्त अस्पताल में आने-वाले लोगों को पूछ-पूछकर अस्पताल पहुंचना पड़ रहा है । कारण लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। कर्मचारी राज्य बीमा  निगम अस्पताल परवाणू में हिमाचल प्रदेश के प्रवेशद्धार पर एक बड़ा अस्पताल है जहां परवाणू इंडस्ट्री क्षेत्र के साथ लगते हरियाणा के कामगार भी  फैक्टरियों प्रतिष्ठानों के ईएसआई कार्ड धारक कर्मचारियों के अलावा दूर-दूर के गैर नॉन ईएसआई मरीज भी अपना इलाज करवाने नियमित रूप से आते  रहते है । यह अस्पताल कालका शिमला ओल्ड राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है । इस अस्पताल के बारे में लगे बोर्ड से आसानी से कोई भी व्यक्ति इसकी पहचान कर सकता है, लेकिन इस अस्पताल के नजदीक कुछ ही दूरी पर कर्मचारी राज्य बीमा  निगम द्वारा लगाए गए निगम के लोहे के बोर्ड की हालत चिंताजनक है ।