पहाड़ी गीत को आवाज देंगे आलमगीर खान

नौणी— जाने-माने बालीवुड पार्श्व गायक आलमगीर खान जल्द ही पहाड़ी वीडियो गीत को अपनी आवाज देंगे। इस वीडियो गीत में हिमाचली संस्कृति, पहनावा तथा रहन-सहन को भी दर्शाया जाएगा। अपने निजी दौरे पर नौणी पहुंचे आलमगीर खान ने कई अनुभव ‘दिव्य हिमाचल’ के साथ साझा किए। उन्होंने कहा कि हिमाचल शांतिप्रिय प्रदेश है। जैसा यहां का वातारण साफ व स्वच्छ है, उसी प्रकार के यहां के लोग भी साफ दिल के हैं। वह अकसर हिमाचल आते रहते हैं और जितना भी समय मिलता है तो यहां पर अवश्य रूकते हैं। हिमाचल प्रदेश में अब कई वह स्टेज शो भी कर चुके हैं। जल्द ही वह एक पहाड़ी गीत को अपनी आवाज देंगे। यह पहाड़ी गीत पूरे हिमाचल की संस्कृति को दर्शाएगा। आलमगीर खान बालीवुड के जाने-माने गायक हैं और अब तक 35 फिल्मों के गीत में अपनी आवाज दे चुके हैं। आलमगीर द्वारा गाए गए सबसे अधिक प्रसिद्ध क्रिकेट एंथम मौका मौका, देसी बीट हिप होप मिक्स, खिलाड़ी टाइटल टे्रक, तेरे बिन नहीं लागे जिया, सूर्य अस्त पंजाबी मस्त, तौबा मैं ब्याह करके पछताया, मेरा यार बड़ा फेनटेस्टिक, मेरे डैड की मारुति टाइटल सांग सहित कई गीत गा चुके हैं। इसके अलावा वह देश व विदेशों में करीब 200 से अधिक लाइव शो कर चुके हैं।