पहेलियां

1.

काले वन की रानी है,

लाल-पानी पीती है।

2.

अपनों के ही घर यह जाए

तीन अक्षर का नाम बताए।

शुरू के दो अति हो जाए

अंतिम दो से तिथि बताए।

3.

बीमार नहीं रहती

फिर भी खाती है गोली।

बच्चे  बूढ़े डर जाते

सुन इसकी बोली।

4.

एक पहेली मैं बुझाऊं

सिर को काट नमक छिड़काऊं।

5.

खाते नहीं चबाते लोग,

काठ में कड़वा रस संयोग दांत जीभ की करे सफाई

बोलो बात समझ में  आई।

6.

चार ड्राइवर एक सवारी,

उसके पीछे जनता भारी।

7.

मैं मरूं मैं कटू ,

तुम्हें क्यों आंसू  आए ।

8.

ऊंट की बैठक, हिरण की चाल।

बोलो वह कौन है पहलवान।

9.

काला मुंह लाल शरीर,

कागज को वह खाता

रोज शाम को पेट फाड़कर

कोई उन्हें ले जाता।

उत्तर – 1 खटमल  2. अतिथि  3. बंदूक  4. खीरा 5. दांतुन, 6. मुर्दा , 7. प्याज, 8. मेंढक , 9. लैटर बॉक्स