पांच फीसदी बढ़ा देवी देवताओं का नजराना

शिमला—  मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा में भाग लेने वाले देवी-देवताओं के नजराने में पांच प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की है और ‘श्रीखंड महोदव’ यात्रा के लिए कुल्लू दशहरा की निधि से 10 लाख रुपए जारी करने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री शुक्रवार को 30 सितंबर से शुरू होने वाले सप्ताह भर चलने वाले अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा के आयोजन के संबंध में राज्य स्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कुल्लू दशहरा राज्य के लोगों के लिए महत्त्वपूर्ण आयोजन है और यह सुनिश्चित बनाया जाना चाहिए कि इसकी सांस्कृतिक विरासत यथावत बनी रहे। उन्होंने कला केंद्र में दिन के समय गांवों की अंतर सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं शुरू करवाने के भी निर्देश दिए, ताकि जिला के दूरवर्ती क्षेत्रों से आए लोगों का भरपूर मनोरंजन हो सके। मुख्यमंत्री ने बड़े पैमाने पर ग्रामीण खेल गतिविधियां आयोजित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य के बाहर से आने वाले अंतरराष्ट्रीय कलाकारों तथा सांस्कृतिक दलों की समुचित देखभाल की जानी चाहिए तथा किसी भी स्थिति में कानून व  व्यवस्था को बनाए रखा जाना चाहिए। कुल्लू के उपायुक्त यूनुस खान ने कहा कि सप्ताह भर चलने वाले दशहरा महोत्सव में भाग लेने के लिए लगभग 305 स्थानीय देवी-देवताओं को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने व्यय तथा बचत के लेखे-जोखे का विस्तृत ब्यौरा दिया। उन्होंने कहा कि दशहरा समिति के आग्रह पर रूस से सांस्कृतिक दल ने उत्सव में भाग लेने के अलावा आईसीसीआर नई दिल्ली तीन अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक दलों के लिए सहमत हुई है। समिति ने श्रीलंका, मध्यपूर्व तथा लेटिन अमरीका से सांस्कृतिक दलों के लिए आग्रह किया है। उन्होंने स्थानीय कलाकारों की उपयुक्त स्क्रीनिंग करने और प्रस्तुति के दौरान पारंपरिक परिधानों का प्रयोग सुनिश्चित बनाने का आश्वासन दिया। मुख्य सचिव वीसी फारका ने पर्यटन विभाग से भी पर्याप्त वित्तीय सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर विधायक खूब राम, हिमाचल प्रदेश कांग्रेस समिति के सचिव सुंदर सिंह ठाकुर, पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर, जिला कांग्रेस समिति के अध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर, मनेली कांग्रेस समिति के अध्यक्ष भुवनेश्वर गौड़, अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. श्रीकांत बाल्दी, भाषा, कला एवं संस्कृति की प्रधान सचिव अनुराधा ठाकुर व निदेशक आरके गौतम आदि मौजूद रहे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !