पांडे की पाठशाला में चुनाव का प्रबंधन

By: Sep 6th, 2017 12:15 am

newsबिलासपुर – केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा के गृह जिला बिलासपुर में सजी प्रदेश प्रभारी मंगल पांडे की पाठशाला में विस चुनाव के प्रबंधन के लिए पूरी रूपरेखा तैयार की गई है। इस दौरान पांडे ने सर्किट हाउस में हुई इस राज्य स्तरीय मीटिंग में सिलेक्ट की गई 46 लोगों की टीम को कमेटियों का हिस्सा बनाकर बाकायदा जिम्मेदारियां भी सौंपी। कुल 17 में से 15 कमेटियां बनाई गई हैं, जबकि कुछ लोगों के न पहुंच पाने की वजह से शेष दो कमेटियों का गठन अब बाद में किया जाएगा। मंगल पांडे ने चुनाव के सुनियोजित प्रबंधन के साथ साथ कमेटियों को ईमानदारी एवं कर्त्तव्यनिष्ठापूर्वक कार्य करने का भी पाठ पढ़ाया। जानकारी के मुताबिक चुनाव प्रबंधन की इस राज्य स्तरीय मीटिंग में पार्टी के प्रदेश महामंत्री चंद्रमोहन ठाकुर, कृपाल परमार, राम सिंह, संगठन मंत्री पवन राणा, उपाध्यक्षों में रणधीर शर्मा, डा. राजीव भारद्वाज, गणेश दत्त, सचिवों में पायल वैद्य, डेजी ठाकुर, प्रवीण शर्मा व त्रिलोक जम्वाल, प्रवक्ताआें में महेंद्र धर्माणी व अजय राणा के अतिरिक्त ब्रिगेडियर पवन चौधरी, खुशीराम वालनाहटा, संदीपनी भारद्वाज, रशिम सूद, उमेश दत्त, बिहारी लाल, त्रिलोक कपूर और राजपाल इत्यादि ने उपस्थिति दर्ज करवाई। हालांकि 46 लोगों की टीम चुनाव में पूरा प्रबंधन देखेगी, जिसके लिए उन्हें इस मीटिंग में जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। अलग-अलग कमेटियों का गठन कर चुनाव के लिए एडवांस में तैयारी कर ली गई, जबकि पहले टिकट के आबंटन के बाद चुनाव प्रबंधन के लिए कमेटियों का गठन किया जाता रहा है, लेकिन इस बार पार्टी एडवांस में पूरी तैयारी कर रही है। इसी का परिणाम है कि पहले रथ यात्राएं, फिर जनसंपर्क अभियान और अब चुनाव का प्रबंधन कर एक तरह से टीम चुनावी जंग में उतर गई है। अब सिर्फ कोड ऑफ कंडक्ट लगने की ही देरी है।

ये समितियां तय

प्रदेश प्रभारी मंगल पांडेय द्वारा ली गई मीटिंग में चुनाव प्रबंधन के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया है। इसके तहत चुनाव अभियान समिति, चुनाव प्रबंधन समिति, चुनाव दृष्टिपत्र समिति, प्रदेश कार्यालय संचालन समिति, चुनाव प्रचार कक्ष समिति, प्रिंटिंग प्रबंधन समिति, चुनाव प्रचार सामग्री वितरण समिति, सोशल मीडिया सूचना एवं तकनीकी समिति, प्रवास कार्यक्रम समिति, हवाई यातायात प्रबंधन समिति, भू-तल यातायात समिति, चुनाव आयोग संपर्क समिति, कानूनी विषय समिति, अतिथि सत्कार समिति, आवास प्रबंधन समिति और वाह्य प्रचार समिति गठित की गई हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App