पालमपुर में खूब झलका हुनर

केएलवी डीएवी कालेज में ‘दिव्य हिमाचल’ के इवेंट ‘डांस हिमाचल डांस’ को ऑडिशन

पालमपुर— ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ द्वारा आयोजित ‘डांस हिमाचल डांस सीजन-5’ के पालमपुर ऑडिशन में एक से बढ़कर एक बेमिसाल प्रस्तुतियां देकर प्रतिभागियों ने खूब धूम मचाई। चाय नगरी पालमपुर के केएलवी डीएवी कन्या महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में ‘डीएचडी’ ऑडिशन में भारी भीड़ उमड़ी थी। ‘दिव्य हिमाचल’ के मंच पर संगीत की धुनों पर प्रतिभाएं ऐसी थिरकी कि ऑडिटोरियम में मौजूद हर उनके हुनर को देखकर दंग रह गया। सोमवार सुबह दस बजते ही केएलवी डीएवी कन्या महाविद्यालय के प्रांगण में ऑडिशन देने वालों की भीड़ जुटना शुरू हो गई थी। पालमपुर में ‘डीएचडी’ ऑडिशन में 109 प्रतिभगियों ने 59 आइटम पेश कर प्रतिभा का लोहा मनवाया। ऑडिशन से पहले भी प्रतिभागी डांस की प्रैक्टिस करते नजर आए। कोरियोग्रॉफर नवीन पाल जॉनी व साहिल शर्मा ने बैजनाथ, चंबा, नूरपुर, भवारना, जयसिंहपुर, पंचरुखी, चढियार, खैरा व पुठवा आदि से आए प्रतिभागियों को डांस के टिप्स दिए। आत्मविश्वास से भरे प्रतिभोगियों में गजब का उत्साह देखा गया। समारोह में केएलवी के निदेशक डा. एनडी शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि ‘दिव्य हिमाचल’ ने जहां लोगों की समस्याओं को उठाने का भरपूर प्रयास किया है, वहीं प्रदेश की प्रतिभाओं को तराशने का काम भी कर रहा है। उन्होंने कहा कि ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ ने प्रदेश के युवाओं को बेहतरीन मंच प्रदान किया है, जहां से वे अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर पहुंचे कुदरत हार्डवेयर के मालिक मनोज अवि राणा ने भी ‘दिव्य हिमाचल’ के प्रयासों की सराहना की। ‘डीएचडी’ ऑडिशन में पारस पब्ल्कि स्कूल भवारना, माउंट कार्मल स्कूल ठाकुरद्वारा, क्रीसेंट पब्लिक स्कूल बनूरी ने प्रायोजक की भूमिका निभाई।  वीएलसीसी की टीम ने भी समोराह में शिरकत की व उपस्थित युवतियों का फ्री मेकअप किया। इस मौके पर वीएलसीसी के मैनेजिंग डायरेक्टर (प्रबंधक निदेशक) विवेक राणा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।