पितरों को खुश करने के लिए कौवे को जबरन खिला रहे खाना

श्राद्ध पक्ष में पितरों के लिए किए जाने वाले श्राद्ध के दौरान गाय, कुत्ते, गरीब और कौवे को भोजन देना अनिवार्य माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि पितर कौवे के रूप में आकर आपके द्वारा किए गए श्राद्ध का भोजन ग्रहण कर इसे पूर्ण करते हैं। इस दौरान कौवों का मिलना काफी मुश्किल होता है। ऐसे में लोगों के लिए मुश्किल रहती है कि वे उसे खाना कैसे खिलाएं। इसका समाधान खोजते हुए कुछ लोगों ने कौवों को पकड़ना शुरू कर दिया है और उन्हें पकड़कर जबरन श्राद्ध का भोजन करवाया जा रहा है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से शेयर किया जा रहा है, जिसमें एक शख्स कौवे को पकड़े हुए है और उसके आसपास श्राद्ध के भोजन की थाली लिए लोगों की भीड़ लगी है। कौवा पकड़े हुए शख्स वहां रखी सभी थालियों में बारी-बारी से उसकी चोंच लगाकर निमित्त के लिए भोजन करवा रहा है। इस दौरान कौआ उसके हाथ से छूटने की पूरी कोशिश करता दिख रहा है। हालांकि, यह साफ नहीं है कि वह शख्स कौन है और यह घटना कहां की है। कौवे को भोजन करवाने के लिए लगी भीड़ देखकर साफ समझ आता है कि इन 15 दिनों में इस पक्षी की पूछ-परख तो बढ़ ही जाती है। मगर कई लोग सिर्फ मन की शांति के लिए पितृ रूप माने जाने वाले इन कौवों को इस तरह जबरन पकड़कर श्राद्ध का धर्म पूरा कर रहे हैं।