पीएचसी मीरू को मिला भवन

रिकांगपिओ – विधानसभा उपाध्यक्ष जगत सिंह नेगी ने शुक्रवार को निचार उपमंडल के मीरू गांव में एक करोड़ 25 लाख रुपए की लागत से निर्मित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन मीरू का लोकार्पण किया । श्री नेगी ने मीरू में ही एक करोड़ 50 लाख की लागत से बनने वाली रौरा से मीरु सिंचाई बहाव योजना, 22 लाख की लागत से निर्मित होने वाला महिला मंडल मीरू, 59 लाख से निर्मित होने वाला देवता स्वर्ण राज मंदिर तथा 18 लाख रुपए की लागत से तैयार होने वाला जस्पा छोसलिंग बौद्ध संस्थान की आधारशिला रखी । इस अवसर पर श्री नेगी ने बताया कि राजीव गांधी डिजिटल योजना के तहत जो विद्यार्थी राज्य में प्रथम पांच हजार का स्थान प्राप्त करते हैं उन्हें इस योजना के तहत लैपटॉप प्रदान किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार घरद्वार पर शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने अध्यापकों से पढ़ाई में गुणवत्ता लाने का आग्रह किया । उन्होंने बताया कि किन्नौर जिला में हर वर्ष सर्वश्रेष्ठ स्कूलों का मूल्यांकन किया जाता है ओर सर्वश्रेष्ठ स्कूलों को पुरस्कार हेतु नकद राशि प्रदान की जाती है। इस अवसर पर उपाध्यक्ष ने लोगों की समस्याएं भी सुनी व कहा कि उनकी समस्याओं का जल्द निवारण किया जाएगा । अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग भावानगर प्रकाश नेगी, अधिशाषी अभियंता सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विशाल जस्वाल, जिला परिषद सदस्य सत्या देवी, प्रधान ग्राम पंचायत मीरू किरण कुमार, के अलावा स्थानीय लोग उपस्थित थे ।