पीडब्ल्यूडी की सीएमयू तीसा शिफ्ट

प्रदेश सरकार ने जारी की अधिसूचना, हमीरपुर से किया स्थानांतरित

हमीरपुर—  लोक निर्माण विभाग के कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट यूनिट (सीएमयू) हमीरपुर डिवीजन को चंबा जिला की तीसा में शिफ्ट कर दिया है। हालांकि सरकार ने तीसा में लोक निर्माण विभाग का नया डिवीजन खोलने का ऐलान किया था। इसी बीच बुधवार को राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर हमीरपुर स्थित सीएमयू डिवीजन को तीसा शिफ्ट करने के आदेश जारी किए हैं। जारी आदेशों में कहा है कि सीएमयू डिवीजन को संपूर्ण स्टाफ सहित तीसा में शिफ्ट कर दिया गया है। इस डिवीजन के तहत नकरोट में नया सब-डिवीजन स्थापित करने की अधिसूचना जारी हुई है। सर्किल-7 डलहौजी के तहत  लाए गए तीसा डिवीजन के तीन सब-डिवीजन होंगे। इसकी जद में तीसा, तरेला तथा नकरोट तीन सब-डिवीजन रखे गए हैं। अहम है कि हिमाचल सरकार ने स्टेट रोड प्रोजेक्ट के तहत हमीरपुर में स्थापित किए सीएमयू डिवीजन को समाप्त कर दिया है। पद सहित शिफ्ट किए गए डिवीजन अब चंबा जिला के तीसा में लोक निर्माण विभाग का कामकाज देखेगा। इसी डिवीजन के स्थापित होने से चंबा जिला के पिछड़े तथा दुर्गम क्षेत्र को बहुत बड़ा लाभ मिलना तय है। विशेषकर पांगी घाटी तथा जम्मू -कश्मीर की सीमा से सटे सड़क मार्गों के लिए लाभ होगा। बताते चलें कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने चंबा जिला के प्रवास के दौरान तीसा में नया पीडब्ल्यूडी का डिवीजन स्थापित करने की घोषणा की थी। इसी कड़ी में प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी प्रदान की थी। अब 27 सितंबर को सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी करते हुए अपने स्पष्ट आदेशों में कहा है कि सीएमयू हमीरपुर का डिवीजन तीसा में शिफ्ट होगा। पदों सहित शिफ्ट किए गए तीसा डिवीजन में फिलहाल एक अधिशाषी अभियंता, एक सुपरिंटेंडेंट ग्रेड-1, दो सीनियर असिस्टेंट, दो क्लर्क, एक चालक तथा एक पियन होगा। इसके अलावा नकरोट में स्थापित किए गए पीडब्ल्यूडी के नए सब-डिवीजन में एक एसडीओ का पद होगा। इसी डिवीजन के तहत हिमगिरी तथा लैसूई में दो नई सेंक्शन स्थापित किए गए हैं। इसके तहत दो कनिष्ठ अभियंता होंगे।