पुलिस अफसरों की मुश्किलें बढेंगी

By: Sep 7th, 2017 12:15 am

कोटखाई हत्या प्रकरण में कुछ कर्मियों ने सीबीआई को बताया, अधिकारियों के निर्देश पर हुआ सब

newsशिमला — कोटखाई थाने में हिरासत के दौरान एक आरोपी की मौत मामले में पुलिस अफसरों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। हत्या के मामले में न केवल संतरी बल्कि कुछ और पुलिस कर्मी भी गवाह बन सकते  हैं। सूत्रों के अनुसार कुछ ने इस मामले में सीबीआई को ऐसे बयान दिए हैं, जो जांच एजेंसी के लिए तो मददगार साबित हो सकते हैं, वहीं दूसरों के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं। सीबीआई ने इस मामले में आईजी जहूर जैदी सहित आठ पुलिस  कर्मियों को गिरफ्तार कर रखा है। शिमला के तत्कालीन एसपी व एसपी और डीएसपी से भी जांच एजेंसी पूछताछ कर चुकी है। उधर,इस मामले में गिरफ्तार अधिकारियों और पुलिस कर्मचारियों का रिमांड गुरुवार को खत्म हो रहा है। ऐसे में सीबीआई इन सभी को गुरुवार को अदालत में पेश करेगी।  कोटखाई थाने में आरोपी सूरज की हत्या के मामले में सीबीआई द्वारा कड़ी पूछताछ के चलते कुछ और ने सीबीआई को इस घटना की सच्चाई बयान कर दी है। सूत्रों के अनुसार  कुछ पुलिस कर्मियों ने सीबीआई को इस हत्या के बारे में ऐसी बात कहीं जो कि आईजी जहूर जैदी सहित कुछ की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं। इनमें पुलिस अफसर भी बताए जा रहे हैं। इन्होंने  सारी जिम्मेदारी कुछ पर ही डाल दी है। बताया जा रहा है कि इन्होंने बयान दिया है कि बड़े अफसर ही इस मामले में दिशा-निर्देश देते रहे, ऐसे में वे चाहकर भी कुछ नहीं कर सकते थे। कुल मिलाकर इस मामले में आईजी जैदी सहित कुछेक की मुश्किलें बढ़ना तय है। वहीं, इस मामले में सीबीआई के हाथ कुछ बड़े सबूत भी हाथ लगे हैं। इनमें बातचीत की रिकार्डिंग भी सामने आ रही है, जिसमें एक उच्च अधिकारी अधीनस्थ को निर्देश दे रहे हैं। सीबीआई ने इस पूरे प्रकरण में पुलिस अधिकारियों व कर्मियों के करीब चार दर्जन मोबाइल फोन जब्त किए थे। इनमें से ही यह रिकार्डिंग सामने आई है। यही वजह है कि सीबीआई ने इस मामले में आईजी रैंक के अफसर तक हाथ डाला है। इस मामले में पूर्व एसपी डीडब्ल्यू नेगी, एडिशनल एसपी भजन नेगी और डीएसपी रत्न नेगी से भी पूछताछ की जा चुकी है। जानकारों का दावा है संतरी के बयान और अन्य के बयान के अलावा कुछ बड़े सबूत हैं, जो कि यह साबित करने के लिए काफी है कि इसमें पुलिस की भूमिका रही है।  वहीं, गुरुवार को गिरफ्तार पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों का रिमांड खत्म हो रहा है। ऐसे में गुरुवार को अदालत में पेश किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App