पुलिस को गच्चा देकर कूदा आरोपी

सीएचसी भराड़ी में मेडिकल के लिए लेकर पहुंची थी खाकी

भराड़ी (घुमारवीं)— थाना भराड़ी में विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार एक आरोपी पुलिस को गच्चा देकर फरार हो गया। आरोपी ने पुलिस को उस समय चकमा दिया, जब उसको पुलिस कस्टडी में शुक्रवार शाम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भराड़ी में मेडिकल करवाकर लाया जाया जा रहा था। इस दौरान वह अंधेरे का लाभ उठाकर पुलिस को चकमा देकर वहां से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि मेडिकल के लिए जैसे ही आरोपी को पुलिस कर्मी भराड़ी अस्पताल लाए तो वह पुलिस कर्मियों को चकमा देकर गेट के पास से अस्पताल की पिछली ओर भाग गया। आरोपी वहां से सड़क पार करके सीधा डेढ़ सौ फुट गहरी ढांक से कूद गया। निचली ओर गहरी ढांक और झाडि़यां होने के कारण पता नहीं चल पाया और वह झाडि़यों की आड़ में छिपकर वहां से फरार हो गया, जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। हालांकि, समाचार लिखे जाने तक वह अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर था। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि एसपी अंजुम आरा ने की है। जानकारी के मुताबिक थाना भराड़ी में भगड़वान गांव के विपन कुमार को विभिन्न धाराओं के तहत पुलिस ने गिरफ्तार किया था। शुक्रवार देर शाम गिरफ्तार व्यक्ति को पुलिस कस्टडी में मेडिकल के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भराड़ी ले जाया गया, लेकिन यहां पर गिरफ्तार व्यक्ति पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। शुक्रवार देर शाम से लेकर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है, जिसके बाद पुलिस ने फरार व्यक्ति पर एक और मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। उधर, एसपी अंजुम आरा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस मामले की सारी रिपोर्ट मंगवाई है तथा इसकी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।