पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार

नाहन —  हिमाचल दलित शोषण मुक्ति सभा ने आरोप लगाए हैं कि पांवटा साहिब की औद्योगिक इकाइयों में मजदूरों का शोषण किया जा रहा है। हिमाचल दलित शोषण मुक्ति मोर्चा की राज्य उपाध्यक्ष अमिता चौहान व जिला सचिव आशीष पंवार ने यहां जारी बयान में बताया कि पांवटा साहिब औद्योगिक क्षेत्र में एक उद्योग में कार्यरत श्रमिक जगदीश चंद पुत्र नैन सिंह पिछले करीब 10 महीने से पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार कर रहा है। थाना प्रभारी पांवटा साहिब से लेकर डीजीपी हिमाचल प्रदेश को इस विषय में पत्र लिखा जा चुका है बावजूद इसके अभी तक कानूनी कार्रवाई नियम के मुताबिक नहीं की जा रही है। सभा का कहना है कि उद्योग द्वारा श्रमिकों से जबरन 12 घंटे काम करवाया जाता है तथा मजदूरों को नियम के मुताबिक सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं। यदि श्रमिक अपनी मांग उठाते हैं तो उन्हें तरह-तरह की यातनाएं दी जाती हैं। इसी प्रकार का प्रकरण जगदीश चंद के साथ भी पांवटा साहिब स्थित एक दवा उद्योग द्वारा प्रकाश में आया है। ऐसे में दलित शोषण मुक्ति मोर्चा मांग करता है कि इस तरह के सामाजिक भेदभाव को छोड़कर शिकायतकर्ता के साथ न्याय किया जाए। सभा ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि सात दिन के भीतर इस मामले पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो मुक्ति सभा पुलिस अधीक्षक सिरमौर के खिलाफ मोर्चा खोलेगी।