पूर्व सैनिक ने खाया जहर, मौत

घुमारवीं —  थाना घुमारवीं के तहत पड़ने वाली कुठेड़ा पंचायत के भगोट गांव में एक पूर्व सैनिक अमर सिंह ने बुधवार सुबह कथित तौर पर जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे कुठेड़ा अस्पताल ले आए, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे सिविल अस्पताल घुमारवीं रैफर कर दिया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि पूर्व सैनिक ने जहरीले पदार्थ को जूस समझकर गटक लिया था। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार भगोट गांव के सेना से सेवानिवृत्त अमर सिंह (65) में कथित तौर पर जहरीला पदार्थ निगल लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि अमर सिंह बुधवार को सुबह खेतों में मक्की काटने के लिए गया हुआ था, जैसे ही वह खेतों से काम करके घर लौटा तो उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। अमर सिंह की हालत को देखकर परिजन उसे पहले कुठेड़ा अस्पताल ले गए, जहां से चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए सिविल अस्पताल घुमारवीं रैफर कर दिया। यहां पहुंचकर चिकित्सकों ने अमर सिंह को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि अमर सिंह ने जूस की जगह गलती से जहरीला पदार्थ निगल लिया था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। अमर सिंह अपने पीछे तीन बेटियां तथा एक बेटा छोड़ गया है।  एसएचओ घुमारवीं शेर सिंह ने मामले की पुष्टि की है।

घुमारवीं से नाबालिग लापता, केस दर्ज

घुमारवीं- थाना घुमारवीं के तहत पड़ने वाले गांव के एक पिता ने उसके 17 साल के नाबालिग बेटे के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में उन्होंने बेटे के अपहरण की शंका जताई है। पुलिस ने 363 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक अमरपुर गांव के हंसराज ने थाने में शिकायत दी कि उसका 17 साल का बेटा गौरव शुक्ता स्कूल में पढ़ाई के लिए घुमारवीं गया हुआ था, लेकिन वह घर वापस नहीं पहुंचा।