प्रभारी के सामने भिड़े कांग्रेसी

बीबीएन – नालागढ़ कांग्रेस में गुटबाजी की जंग थमने का नाम नहीं ले रही है ,रविवार को नालागढ़ में जिला कांग्रेस प्रभारी की मौजूदगी में आयोजित बैठक में भी हरदीप बावा व लखविंद्र राणा सर्मथकों ने जमकर हंगामा किया। आगामी विस चुनावों के मद्देनजर कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलनें के लिए जिला कांग्रेस प्रभारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में गुटबाजी की मुखर होती जंग का नजारा साफ दिखा। हालात यह रहे कि बैठक में सर्मथकों की नारेबाजी से शुरू हुई आपसी खींचतान हाथापाई तक पहुंच गई थी, जिसे वरिष्ट कांग्रेस नेताओं ने हस्तक्षेप कर रोका। यहां उल्लेयनीय है कि नालागढ़ में कांग्रेस की टिकट के लिए दावेदारी जता रहे श्रमिक कल्याण बोर्ड के चेयरमैन हरदीप बाबा व पूर्व विधायक लखविंद्र राणा के बीच अरसे से खींचतान चल रही है। दोनों नेता अरसे से फील्ड में सक्रिय हैं और नालागढ़ से टिकट के लिए दावा ठोकते रहे हैं। यहीं नही कांग्रेस की बैठकों व दिग्गज नेताओं के दौरे के दौरान अकसर बावा व राणा के सर्मथक आमने सामने होते रहे हैं। ऐसा ही नजारा रविवार को नालागढ़ में कांग्रेस की बैठक में दिखा। बैठक में जिला कांग्रेस प्रभारी कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने आए थे लेकिन जोशीले सर्मथक  नारेबाजी के जरिए अपने अपने नेताओं के रुतबे का इजहार करने से पीछे नहीं हटे। नारेबाजी के कुछ ही देर बाद दोनों गुटों के आपस में भिड़ने की नौबत तक आ गई। हालात यह थे कि जोश में आए सर्मथक किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थी। किसी तरह ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष व अन्यों ने कार्यकर्ताओं को शांत करवाया , लेकिन बैठक के खत्म होने तक नारेबाजी के जरिए जोर आजमाइश और रुतबे के इजहार का दौर चलता रहा। बतातें चलें कि रविवार को विधानसभा चुनावों को लेकर जिला सोलन प्रभारी केहर सिंह  खाची कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने के लिए नालागढ़ पहुंचे थे, उन्होंने नालागढ़ में उमीदवारों का जायजा लेने के लिए भी एक बैठक भी की जिसमें टिकट के दावेदार नेताओं के सर्मथकों ने अलग अलग भेंट कर अपने-अपने नेता के क्षेत्र में किए कार्यो का बखान किया और टिकट का सही हकदार तक बता दिया। इससे पहले  श्रमिक कल्याण बोर्ड के चेयरमैन हरदीप सिहं बावा व पूर्व विधायक लखविंद्र राणा ने सर्मथकों की भारी भीड़ के साथ जिला कांग्रेस प्रभारी का स्वागत किया। कांग्रेस पार्टी के जिला प्रभारी केहर सिंह खाची ने कहा कि वह नालागढ़ में स्थानीय कांग्रेस की बैठक में शिरकत करने आए थे ताकि चुनावों को लेकर कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोल सके और संबंधित रिपोर्ट हाइकमान को भेज सके।