फरेढ़ के युवाओं ने जिंदा रखी परंपरा

By: Sep 25th, 2017 12:01 am

पालमपुर के छोटे से गांव के नौजवान रामलीला का मंचन कर लोगों का कर रहे मनोरंजन

पालमपुर – एक ओर जहां आधुनिकता की दौड़ और ऐसे प्रयासों में मदद के अभाव के चलते रामलीला के आयोजन बंद होते जा रहे हैं। वहीं पालमपुर उपमंडल के छोटे से गांव फरेढ़ के युवाओं ने अभी तक यह परंपरा जिंदा रखी है। बाबा सीताराम यूथ क्लब के सदस्य गांव वालों के सहयोग से आज भी रामलीला का आयोजन करते हैं। फरेढ़ के युवा स्वयं ही विभिन्न रोल अदा करते हैं और अपने निरंतर प्रयासों से रामलीला का सारा सामान एकत्रित कर लिया है। फरेढ़ में रामलीला का आयोजन करीब दो सप्ताह तक चलता है और युवा इन दिनों के दौरान प्रभात फेरी का आयोजन कर पूरा माहौल भक्तिमय बनाए रखते हैं।

टूटी सड़क-धूल कर रही स्वागत

पालमपुर – पालमपुर उपमंडल के प्रमुख व्यावसायिक कस्बे भवारना के लोग एक ओर टूटी सड़क और उड़ती धूल से परेशान हैं। उस पर अब मुख्य सड़क पर ही पानी की टूटी पाइपों से तरणताल बन गया है। पानी की बरसों पुरानी पाइपें जंग खा चुकी हैं और वाहनों के बढ़ते दबाव से यहां-वहां से टूट रही हैं। ऐसी स्थिति में सारा पानी सड़क पर बह रहा है और विभाग पाइपों में पैच डालकर अपने कर्त्तव्य से इतिश्री कर रहा है। एक जगह अभी वेल्डिंग से पैच डाला जाता है, तो दूसरी जगह से टूट जाता है।

कारोबारः नवरात्र में बाजारों में रौनक

कांगड़ा- नवरात्र के आरंभ होते ही कांगड़ा जिला के बाजारों में छाई मंदी का दौर भी समाप्त हो गया है। नवरात्र के पावन मौके पर खरीददारी को उमड़ी लोगों की भीड़ से शहर के बाजार गुलजार हो उठे हैं। कारोबारियों ने मंदी का दौर छंटने और लोगों के खरीददारी हेतु बाजार का रुख करने से काफी राहत महसूस की है। शहर में सुनारों, रेडीमेड गारमेंट्स और बरतन भंडार में लोगों की खासी भीड़ देखने को मिल रही है।

सख्सियत- 40 साल से समाजसेवा में आगे

आभा भैया पिछले 40 सालों से लगातार समाज सेवा में जुटी हुई हैं। आभा जागोरी संस्था की ट्रस्टी संस्थापक हैं और वर्तमान में जागोरी ग्रामीण संस्था में निदेशक का पदभार भी संभाल रही हैं। आभा भैयो प्रदेश में 2002 से समाजसेवा में जुटी हुई हैं। उन्होंने प्रदेश में पहला केस दो पिडि़त बच्चियों को खोजा था, जिनका उनके पिता द्वारा यौन शोषण किया जाता था। वर्तमान में जागोरी संस्था प्रदेश के  तीन जिलों में के 150 गांवों में सक्रिय रूप से काम कर रही हैं। आभा महिलाओं, गरीब वर्ग और किसानों के हक की लड़ाई लड़ रही हैं।

चुंगी में शर्मा मोमो के सब दीवाने 

जिला मुख्यालय धर्मशाला में शिक्षा बोर्ड के समीपवर्ती मार्केट में शर्मा मोमो ने अलग नाम कमाया है। शर्मा मोमो के मालिक राजेश शर्मा का कहना है कि मोमो व सूप स्पेशल डिमांड रहती है। उनका कहना है कि इस मार्केट में पहले लोग रोज मर्रा का समान खरीदने पहुंचते थे, लेकिन अब ग्राहक मोमो व सूप पीने के लिए भी मार्केट में पहुंच रहे है। राजेश शर्मा पिछले दो तीन साल से मोमो बना रहे है और उन्होंने जायकेदार मोमो व सूप से मार्केट में अलग पहचान बनाई है।

धर्मशाला के महत्त्वपूर्ण नंबर

उपायुक्त कांगड़ा     – 01892-222103

अतिरिक्त उपायुक्त   – 01892-223322

एडीएम कांगड़ा       – 01892-223321

एसी कांगड़ा          – 01892-223319

एसडीएम धर्मशाला  – 01892-223315

तहसीलदार धर्मशाला – 01892-223314

तहसीलदार इलेक्शन – 01892-223311

बीडीओ धर्मशाला    – 01892-225820

पुलिस थाना धर्मशाला – 01892-224883

क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला- 01892-222133

अग्निशमन विभाग    – 01892-224992

रेडक्रॉस सोसायटी    – 01892-224888

बिजली बोर्ड धर्मशाला – 01892-222946

आईपीएच विभाग    – 01892-224983

कांगड़ा गगल एयरपोर्ट – 01892-232374

रेलवे आरक्षण  – 01892-226711

उच्च शिक्षा विभाग कांगड़ा- 01892-223124

प्रारंभिक शिक्षा विभाग    – 01892-223155

सर्किट रेस्ट हाउस     – 01892-226556

पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस  – 01892-223264

न्यायिक दूरभाष नंबर

जिला एवं सत्र न्यायालय – 01892-224878

अतिरिक्त न्यायालय      – 01892-222000

सिविल जम/सीजेएम      – 01892-223276


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App