फल-सब्जियों की होगी रिकार्ड पैदावार

नई दिल्ली— देश में वर्ष 2016-17 में बागबानी की रिकार्ड  30 करोड़ टन पैदावार होने का अनुमान है। बागबानी फसलों की खेती का क्षेत्र दो करोड़ 45 लाख हेक्टेयर से बढ़कर दो करोड़ 51 लाख हेक्टेयर हो गया है। कृषि मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी तीसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार चालू वर्ष के दौरान फलों का रिकार्ड नौ करोड़ 37 लाख टन, सब्जियों का 17 करोड़ 60 लाख टन और फूलों का उत्पादन 23 लाख टन होने का अनुमान है। इसक साथ ही मसालों का रिकार्ड  82 लाख टन उत्पादन होने का अनुमान है।  पिछले वर्ष की तुलना में बागबानी फसलों के उत्पादन में 4.8 प्रतिशत वृद्धि होने की उम्मीद है। फलों के उत्पादन में 3.9 प्रतिशत तथा सब्जियों के उत्पादन में 4.2 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान लगाया गया है। प्याज की पैदावार में 3.8 प्रतिशत की वृद्धि के साथ ही इसका उत्पादन 2.17 करोड़ टन होने की उम्मीद है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !