फिल्म फेलो प्रोग्राम में दो हिमाचली निर्माता

धर्मशाला इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए चयन; शिमला के सिद्धार्थ, बिलासपुर के पीयूष को मौका

धर्मशाला- पर्यटन नगरी मकलोडगंज में नवंबर में आयोजित होने वाले धर्मशाला इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (डीआईएफएफ) के आयोजकों ने फिल्म फेलो प्रोग्राम के लिए चयनित हिमालयी क्षेत्रों के युवा फिल्मकारों की घोषणा कर दी है। फिल्म फेलो प्रोग्राम में इस बार चयनित पांच युवाआें में से दो युवा हिमाचल से संबंध रखते हैं। चयनित युवा फिल्म निर्माता शिमला के सिद्धार्थ चौहान, बिलासपुर के पीयूष कांगा, मेघालय की जेनिफर दत्ता, मणिपुर की रेणुका सोरीसिम और गुवाहाटी के सजाद हुसैन शामिल हैं। चयनित किए गए इन पांच फिल्म फेलो को डीआईएफएफ -2017 में भाग लेने का अवसर प्रदान किया गया है। यह सभी युवा फिल्म निर्माता फिल्म फेस्टिवल के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे, जिसमें समकालीन स्वतंत्र सिनेमा, मास्टर क्लासेज और कार्यशालाएं शामिल हैं, जो फिल्म निमार्ताओं और उद्योग के पेशेवरों द्वारा आयोजित की जाएंगी। युवा फिल्मकारों का चयन फिल्म संपादक और केरल अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के कलात्मक निदेशक बीना पॉल, फीचर फिल्म निर्माता शुभाशीष भुटीनी और तिब्बती-अमरीकी वृत्तचित्र फिल्म निर्माता तेन्जिन तसतन चोकले द्वारा किया गया है।