फूलों से लादीं लेफ्टिनेंट आरुषि

मंडी —  सेना में लेफ्टिनेंट बनने के बाद आरुषि के घर पहुंचने पर नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल रंधाड़ा में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट आरुषि शर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। एनसीसी के निदेशक कर्नल पीयूष अग्रवाल लेफ्टिनेंट आरुषि शर्मा के अभिनंदन समारोह में विशेष रूप से उपस्थित हुए। आरुषि शर्मा इंटेलिजेंस कोर में अपनी सेवाएं देंगी। घर पहुंचने पर क्षेत्र के लोगों, महिला मंडलों, एक्स सर्विसमैन लीग, स्कूल प्रशासन सहित स्काउट एंड गाइड की ओर से सम्मानित किया गया। आरुषि शर्मा रंधाड़ा स्कूल में छात्रों को मोटिवेट करने के लिए एक मागदर्शक के रूप में पहुंचीं। इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्य वीरेंद्र गुप्ता, ,एसएमसी हरीश शर्मा, रीजनल डायरेक्टर स्पोर्टस ललिता शर्मा, एनसीसी हैड कर्नल पीयुष अग्रवाल, राजेंद्र शर्मा, डीडी ठाकुर, कै. तुलसीदास, डा. जीवन लाल शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।