फोरलेन तो दूर, डबललेन से भी गए

सोलन   —  चंबाघाट से कंडाघाट तक  राष्ट्रीय उच्च मार्ग की हालत बेहद खस्ता है। फोरलेन के चक्कर में लोगों को डबललेन की सुविधा भी नहीं मिल रही है। सड़क में इतने अधिक खड्डे हैं कि 15 किलोेमिटर का सफर तय करने में एक घंटे का समय लग जाता है। बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटक तो फिर से आने के लिए तौबा कर जाते हैं। चंबाघाट से कैथलीघाट तक फोरलेन प्रस्तावित है। कई माह के बाद फोरलेन का टेंडर लगा था, लेकिन तकनीकी कारणों से इसे रद्द कर दिया गया। अब इस मार्ग को रिपेयर करने का जिम्मा राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण बोर्ड के पास है। बीते कई वर्षों से इस मार्ग की टायरिंग नहीं हो पाई है। आलम यह है कि न तो बोर्ड इस रोड की रिपयेरिंग कर रहा है और  केंद्रीय लोक निर्माण विभाग द्वारा खड्डों को भरने का कार्य किया जा रहा है। दोनों विभागों के बीच इस तालमेल की कमी के कारण सड़क की हालत बेहद खस्ता है। बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को सबसे अधिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है।  वर्तमान में हालात यह है कि न तो फोरलेन बन पाया है और मौजूदा डबललेन को रिपेयर किया जा रहा है। सोलन से शिमला क े बस चालक गौरी दत्त का कहना है कि सड़क पर पडे़ इन गड्ढों के कारण बस को चलना भी मुश्किल हो गया । बस चालक राकेश का कहना है कि सड़क में पडे़ इन गड्ढों के कारण बसों में सवार बुजुर्ग लोग और बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि कभी भी कोई बड़ा हादसा  हो सकता है। राकेश ने कहा कि इन सड़क में पड़े गड्ढों के कारण बस आए दिन खराब हो जाती है, जिस कारण उन पर आर्थिक दबाव भी बढ़ता जा रहा है । केंद्रीय लोग निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता अरविंद शर्मा का कहना है कि जल्द ही चंबाघाट से कंडाघाट तक के मार्ग को रिपेयर किया जा रहा है

कसौली में आज बिजली बंद

कसौली- विद्युत उपमंडल कसौली के तहत आने वाले 11 केवी कोटबेजा फीडर के आसपास स्थित निर्जीव पेड़ों के कटान हेतु शनिवार सुबह नौ से दोपहर 12:30 बजे तक बती गुल रहेगी। सब स्टेशन कसौली के सहायक अभियंता अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वन विभाग द्वारा 11 केवी रडार कोटबेजा फीडर के आसपास स्थित बेजान पेड़ों के आवश्यक कटान हेतु साढ़े  तीन घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।