बच्चों की हर हरकत पर करें गौर

By: Sep 18th, 2017 12:15 am

ब्लू व्हेल गेम पर प्रदेश के हर स्कूल में अलर्ट, कम्प्यूटर लैब में छात्रों पर होगी नजर

newsशिमला  – ठियोग में ब्लू व्हेल गेम खेलने से छात्र द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आने पर शिक्षा विभाग ने सभी शिक्षकों को सतर्क रहने के निर्देश जारी किए हैं। शिक्षा विभाग की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि छात्रों पर नजर रखें कि कहीं उनके व्यवहार में कोई परिवर्तन तो नहीं था, बाजू जहां आमतौर पर व्हेल का निशान गेम खेलने पर बनाया जाता है, उस पर नजर रखें। साथ ही साथ अभिभावकों की भी काउंसिलिंग करें और उन्हें इस बारे में जागरूक करें। इसके अलावा शिक्षा विभाग की ओर से विशेष निर्देश जारी करते हुए कहा गया है कि क्लास टीचर इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कहीं कोई छात्र अपने बैग में मोबाइल लेकर तो स्कूल नहीं आ रहा और फ्री टाइम में अथवा छिपकर उसका इस्तेमाल तो नहीं कर रहा। इसके साथ ही उच्च शिक्षा विभाग की ओर से सभी स्कूलों में शिक्षकों की जिम्मेदारी तय करने को कहा गया है जो स्कूलों में कम्प्यूटर लैब पर विशेष नजर रखेंगे। इन शिक्षकों को देखना होगा कि कहीं कोई बच्चा लैब में बिना अनुमति या बिना कारण से कम्प्यूटर तो यूज नहीं कर रहा। इसके अलावा जिन स्कूलों में इंटरनेट स्मार्ट क्लासेस की सुविधा हैं, वहां नेट के इस्तेमाल को नियंत्रण में रखते हुए संदिग्ध साइटों को ब्लाक करने के लिए कहा गया है। ब्लू व्हेल गेम के दुष्परिणामों के बारे में शिक्षकों को मार्निंग असेंबली में जहां बच्चों को जागरूक करना होगा, वहीं छात्र के व्यवहार में परिवर्तन पर इसकी सूचना स्कूल मुखिया के साथ ही अभिभावकों को देने को कहा गया है। साथ ही साथ इस बारे में छात्रों की काउंसिलिंग भी शिक्षक करेंगे। स्कूलों में चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर भी नोटिस बोर्ड पर लगाने को कहा गया है।

सख्त हिदायतें

प्रदेश के अधिकतर निजी स्कूलों में स्कूल में नेट सुविधा है। ऐसे में इन स्कूलों को भी ब्लू व्हेल गेम को लेकर विशेष हिदायत दी गई है। हालांकि निजी स्कूल एमएमएस और वहाट्सऐप के जरिए पहले से अभिभावकों को सचेत रहने के संदेश भेज रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App