बड़सर में सड़क बंद होने की टेंशन

By: Sep 25th, 2017 12:10 am

newsमहारल —  लोक निर्माण विभाग बड़सर के तहत बिझड़ी घोड़ी-धबीरी मार्ग पर समैला मोड़ के नजदीक भू-स्खलन होने से सड़क बंद होने का खतरा लगातार बना हुआ है। भू-स्खलन हुए करीब एक वर्ष से ऊपर का समय बीत चुका है, लेकिन विभाग ने उक्त स्थान पर डंगे का निर्माण करने की जहमत नहीं उठाई है। हालांकि जब पहाड़ी का हिस्सा बरसात के कारण धंसा था तब विभाग ने उक्त स्थान पर डंगे का निर्माण करने का आश्वासन दिया था। लंबा अरसा बीत जाने के बाद भी डंगे का निर्माण करवाने में विभाग नाकाम रहा है। गौरतलब है कि क्षेत्र में बरसात के मौसम में हुई मूसलाधार बारिश के कारण समैला मोड़ के पास पहाड़ी में भू-स्खलन हुआ था। इस कारण पहाड़ी का अधिकतर हिस्सा खिसक चुका है। इस हिस्से के खिसक जाने से मुख्य सड़क व समैला मंदिर आने वाली सड़क को खतरा बना हुआ है। बता दें कि इस पहाड़ी पर मेन सड़क उस केंद्र बिंदु पर है, जहां दोनों और गहरी खाइयां बनी हुई हैं तथा सड़क के लिए कोई ज्यादा जगह उपलब्ध भी नहीं है। इस कारण वाहन चालकों को खासी दिक्कतों का सामना  करना पड़ रहा है। लोक निर्माण विभाग को इसकी जानकारी होने के बावजूद डंगे का निर्माण नहीं करवा पाया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App