बनेर खड्ड में बच्चें संग सरेआम नहा रहे श्रद्धालु

By: Sep 29th, 2017 12:10 am

newsकांगड़ा —  नवरात्र के दौरान यहां आने वाले श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ उनकी सुरक्षा को लेकर स्थानीय प्रशासन कितना सक्रिय है, इसका ताजा उदाहरण कांगड़ा बाइपास पर देखने को मिल रहा है। हिमाचल की खड्डों से अनजान बाहरी राज्यों से आए भक्त बच्चों संग बनेर खड्ड में स्नान कर रहे हैं। इससे पुलिस प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।  वहीं, बाइपास के दोनों तरफ गाडि़यों की लाइनें लगने से जाम के बीच राहगीरों संग ड्राइवरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि नवरात्र से पूर्व स्थानीय प्रशासन व मंदिर ट्रस्ट ने बैठक के दौरान इस तरह की अव्यवस्था को रोकने व बनेर  खड्ड में श्रद्धालुओं को जाने से रोकने के लिए बनाई गई कई योजनाओं के दावे किए थे, लेकिन सब योजनाएं हवा में नजर आ रही हैं। कांगड़ा में नवरात्र के दौरान प्रशासन श्रद्धालुओं को खड्ड में जाने से रोकने के लिए कर्मचारी तैनात करता है, लेकिन गुरुवार को प्रशासन सुस्ती सामने नजर आई।  दूसरी तरफ बाइपास पर श्रद्धालुओं के बड़े वाहनों की पार्किंग व्यवस्था भी पूरी तरह से चरमरा गई।

आस्था के आगे प्रशासन मजबूर

एसडीएम कांगड़ा धर्मेश रामोत्रा का कहना है कि बनेर खड्ड में श्रद्धालु के न नहाने को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है।  लेकिन श्रद्धालुओं का कहना है कि  बनेर खड्ड में नहाने के बाद वे माता के दर्शनों को जाते हैं, तभी उनकी यात्रा पूरी होती है । भक्तों की आस्था के आगे प्रशासन को मजबूर होना पड़ता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App