बागनाधार में नेशनल हाई-वे ठप

By: Sep 25th, 2017 12:10 am

newsशिलाई —  बीते 48 घंटे से क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते शिलाई क्षेत्र में राष्ट्रीय उच्च मार्ग सहित कई संपर्क मार्ग वाहनों के लिए अवरुद्ध हो गए हैं। तेज बारिश के चलते जगह-जगह ल्हासे गिरने से मार्ग बंद हो गए हैं, जिससे क्षेत्रवासियों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। विभागों ने मार्गों को खोलने के लिए जेसीबी मशीन भेज दी है, लेकिन लगातार हो रही बारिश के चलते पहाडि़यों से मलबा आने से बार-बार मार्ग बंद हो रहे हैं। शुक्रवार से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश से राष्ट्रीय उच्च मार्ग लालढांग-पांवटा-हाटकोटी शिलाई के समीप बागनाधार के पास उपर से मतलबा आने के कारण अवरुद्ध हो गया है, जिसकी वजह से पांवटा-रोहनाट, पांवटा-हरिपुरधार, नाहन-चौपाल, पांवटा-रोहड़ू, हलाहं-पांवटा, गत्ताधार-पांवटा सहित एक दर्जन दर्जन के करीब यात्री बसें व दर्जनों वाहन दोनों और फंस गए हैं। इसके अतिरिक्त संपर्क मार्ग बेला, कुंहट, बालीकोटी, बकरास, क्यारी गुंडाह सहित कई मार्गों में मलबा आने के कारण मार्ग बंद हो गए हैं, जिसकी वजह से क्षेत्रवासियों का संपर्क मंडल मुख्यालय शिलाई से कट गया है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने बंद हुई सड़कों को खोलने के लिए जेसीबी मशीन मौके पर भेज दी है। उधर, इस संबंध में राष्ट्रीय उच्च मार्ग उपमंडल कफोटा के सहायक अभियंता डिविस कुमार व लोक निर्माण विभाग मंडल शिलाई के अधिशाषी अभियंता प्रमोद उप्रेती ने बताया कि बंद हुई सड़कों को खोलने के लिए जेसीबी मशीन मौके पर भेज दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App