बिजली महंत को सम्मान

बिलासपुर – अर्द्धनारीश्वर समाज सेवा समिति की प्रधान समाजसेवी बिजली महंत के सम्मान में कोठीपुरा पंचायत ने समारोह का आयोजन किया। परिधि गृह बिलासपुर में आयोजित इस समारोह में कोठीपुरा पंचायत प्रधान नंद लाल ठाकुर ने किन्नर बिजली महंत को हिमाचली टोपी, शॉल व पंचायत की ओर से प्रशस्ति पत्र व फूल-मालाएं देकर सम्मानित किया। समारोह को संबोधित करते हुए पंचायत प्रधान नंद लाल ठाकुर ने कहा कि किन्नर समाज से होने के बावजूद लंबे समय से किन्नर बिजली महंत समाज के पिछडे़, गरीब व वंचित वर्ग के उत्थान, उनकी आर्थिक स्थिति को सुधारने व उन्हें स्वरोजगार योग्य बनाने के कार्य कर रही हैं, जो सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। उन्होंने कहा कि कोठीपुरा पंचायत का सौभाग्य है कि किन्नर बिजली महंत उनकी पंचायत में रहती हैं। इस अवसर पर उन्होंने कोठीपुरा पंचायत में खुले सिलाई केंद्र को भी सहायता देने का अग्रह किया, जिस पर किन्नर बिजली महंत ने इस सिलाई केंद्र को अपनी संस्था की ओर से दरी, सिलाई मशीनें, धागों की रीलों, कैंची इत्यादि सहित 50 अनसिले सूट देने की घोषणा कर दी, वहीं अपने संबोधन में सेवानिवृत्त रेंज आफिसर (वन) सोम प्रकाश सांख्यान ने कहा कि किन्नर बिजली महंत की सोच बहुत ऊंची है। समाज में वंचित वर्ग को आगे बढ़ाने का जो बीड़ा उन्होंने उठाया है उसमें उनकी कामयाबी की सभी प्रार्थना करते हैं। इस समारोह में पंचायत वार्ड सदस्य सुनीता ठाकुर, समिति के कोषाध्यक्ष राकेश चौधरी, मुख्य सलाहकार रजनी देवी, सुमन ठाकुर, नीरज कुमारी, रमा चौधरी, स्वयं सहायता समूह नोआ की सुषमा, सेवानिवृत्त सूबेदार ख्याली राम चौधरी, सन्नी चौधरी व अजय सहित अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।