बिलासपुर अस्पताल में डायलिसिस जल्द

By: Sep 19th, 2017 12:07 am

newsबिलासपुर – क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में लोगों को जल्द ही डायलिसिस की सुविधा मिलेगा। इसके साथ ही अस्पताल में बिस्तरों की संख्या भी बढ़ाकर 300 की जाएगी, ताकि मरीजों को इसका फायदा मिल सके। बिलासपुर अस्पताल में 43 लाख की लागत से तैयार ट्रॉमा सेंटर के नवनिर्मित शल्य कक्ष का लोकार्पण व 45 लाख की राशि से निर्मित किए जाने वाले शव गृह की आधारशिला रखने के बाद स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व राजस्व एवं विधि मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने यह खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में कैंसर के रोगियों के उपचार के लिए अब कीमोथैरेपी सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि शव गृह को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा, जिसमें एक साथ चार शव को 12 से 15 दिनों तक रखने की सुविधा भी उपलब्ध होगी। वहीं, सरकार द्वारा निर्णय लिया है कि अब रोगी कल्याण समिति के तहत कोई भी भर्ती नहीं की जाएगी। रोगी कल्याण समिति के सभी कर्मचारियों को सरकार के अधीन लाकर तीन साल तक कान्ट्रेक्ट पर रहने के उपरांत रेगुलर किया जाएगा। अगले साल हमीरपुर में भी मेडिकल कालेज खोला जाएगा। मेडिकल कालेजों की निगरानी के लिए प्रदेश में एक हैल्थ साइंस यूनिवर्सिटी भी खोली जाएगी, जिसके लिए प्रसास जारी है।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीके चौधरी, एएसपी कुलदीप राणा, एसडीएम सदर हरीश गज्जू, पूर्व विधायक बाबूराम गौतम, भावना ठाकुर, एमओएच डा. परविंदर सिंह आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App