बिलासपुर में जल्द खोला जाए एम्स

नम्होल —  जागो बिलासपुर अभियान बिलासपुर के सदर क्षेत्र दयोथ में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें आसपास के गांवों के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। इनमें से ज्यादातर महिलाओं ने भाग लिया। बैठकों में वक्ताओं ने दोनों सरकारों को चेतावनी देते हुए कहा यदि एम्ज शीघ्र अति शीघ्र बिलासपुर में न खोला गया तो इसके गंभीर परिणाम दोनों दलों को भुगतने पड़ेंगे। वक्ताओं ने पांच सितंबर को बिलासपुर चलो के नारे के साथ लोगों से हाथ उठवाकर वादा लिया। दयोथ में जत्थे का नेतृत्व बिजली महंत, केश पठानिया, सुमन कुमारी, सुषमा चौधरी, पवन ठाकुर आदि ने किया। इसके बाद जत्था जामली में पहुंचा, जहां कैप्टन बालक राम ने जत्थे का स्वागत किया जिसमें सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। बरठीं में जत्थे का नेतृत्व प्रवेश चंदेल, सूबेदार प्रकाश चंद, सीमा संख्यान सुशील शर्मा ने किया सभा में पूर्व सैनिक छात्र व स्थानीय महिलाओं ने काफी बड़ी हिस्सा लिया। गौरतलब है कि आज शाम तक जि़ला प्रशासन ने एम्ज़ पर सभी संबंधित विभागों की बैठक बुलाने व स्थिति स्पष्ट करने का वायदा किया था। जत्थे के साथी शाम को जिला प्रशासन से भी मिलेंगे और इस पर स्थिति के बारे में जानकारी लेंगे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !