बिलासपुर में बड़ी रैली करेगी भाजपा

By: Sep 25th, 2017 12:01 am

प्रदेशाध्यक्ष सत्ती बोले, तीन को मोदी के जलसे को प्रभारी तैनात

शिमला – भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा है कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि एम्स जैसा संस्थान प्रदेश को मिल रहा है, जिसके शिलान्यास को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन अक्तूबर को बिलासपुर आ रहे हैं।  श्री सत्ती ने कहा कि हिमाचल प्रदेश से पहले केवल सात शहरों में ही एम्स संस्थान खुले हैं और अब प्रदेश में एम्स का शिलान्यास होना हर नागरिक के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एम्स संस्थान देने के लिए धन्यवाद स्वरूप एक विशाल रैली का आयोजन बिलासपुर में करेगी, जिसमें केंद्र तथा प्रदेश का शीर्ष नेतृत्व सहित पूरे प्रदेश से कार्यकर्ता भाग लेंगे। रैली के प्रभारी रणधीर शर्मा, विधायक तथा सहप्रभारी प्रदेश सचिव त्रिलोक जम्वाल तथा हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के संगठन मंत्री संजीव कटवाल को बनाया गया है।  उन्होंने कहा कि एम्स बन जाने से अब लोगों को प्रदेश के भीतर ही बेहतर चिकित्सीय शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।  उन्होंने कहा कि हम सब इस बात से भली-भांति परिचित हैं कि प्रधानमंत्री हिमाचल के प्रति विशेष स्नेह रखते हैं। इससे पूर्व हिमाचल को केंद्र से अनेक सौगातें मिली हैं। तीन फोरलेन, 69 नेशनल हाई-वे, तीन मेडिकल कालेज, ऊना में पीजीआई हॉस्पिटल, शिमला को सुपर स्पेशियलिटी ट्रॉमा सेंटर, सेंट्रल यूनिवर्सिटी, शिमला और धर्मशाला को स्मार्ट सिटी, नाहन में आईआईएम जैसी अनेक सौगातें मिली हैं। अब एम्स जैसा संस्थान प्रदेश को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र ने रेलवे विस्तारीकरण के लिए करोड़ों की आर्थिक सहायता हिमाचल प्रदेश को दी है, जिसके निकट भविष्य में बेहतर परिणाम सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा ही प्रदेश के विकास से अधिक अपने निजी हितों को ज्यादा अहमियत दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App