बूंद-बूंद पानी को तरसा चमियाणा

सुजानपुर —  उपमंडल की पंचायत चमियाणा में पानी की भारी किल्लत होने से लोगों का बुरा हाल है। सरकारी नल मौजूद होने के बावजूद लोगों को टैंकरों के पानी से अपनी रोजमर्रा के कार्य करने पड़ रहे हैं। विभाग को बार-बार अवगत करवाने के बावजूद पंचायत में पानी की समस्या वैसी की वैसी ही बनी हुई है। पंचायत प्रधान बीना देवी, ग्रामीणों में प्रकाश चंद, ईश्वर सिंह, केहर सिंह, मदन लाल सहित अन्यों ने बताया कि पंचायत में पानी की भारी किल्लत है। पेयजल सप्लाई नाममात्र है। लोगों को मजबूरन भाड़े के टैंकर मंगवाकर जीवन बसर करना पड़ रहा है।  ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि अगर पंचायत में पानी की सप्लाई नियमित नहीं हुई, तो विभाग के कार्यालय में जाकर प्रदर्शन किया जाएगा। शहरी भाजपा इकाई महासचिव प्रकाश ने बताया कि प्रदेश सरकार के इशारे पर भाजपा समर्थित पंचायतों में लोगों को असुविधा हो, इसके लिए ऐसा कार्य किया जा रहा है। लोगों को मजबूरन पानी, विद्युत व अन्य मूलभूत समस्याओं को लेकर तरसाया जा रहा है।