बेंगलूर में सेल्फी लेते युवक ने गंवाई जान

बेंगलूर कर्नाटक की राजधानी बेंगलूर के पास स्थित रामानगर जिला में में एनसीसी के कैंप में गए एक छात्र की तालाब में डूब कर मौत हो गई। मृतक छात्र विश्वास बेंगलुरु के पास जयानगर स्थित नेशनल कालेज का छात्र बताया जा रहा है। घटना उस वक्त हुई, जब उसके साथ गया छात्रों का एक दल किनारे पर खड़े रहकर सेल्फी लेने में व्यस्त था। कालेज के 25 विद्यार्थियों का एक दल एनसीसी के तहत आयोजित किए गए ट्रैकिंग कैंप पर गया था। इस दौरान कुछ छात्र कैंप के साथ गए शिक्षकों से परमिशन लेकर पास के तालाब में नहाने गए थे। मामले पर रामानगर इलाके के एसपी रमेश भनोट ने बताया कि वहां पहुंचे छात्रों ने तालाब के बाहर लगे खतरे की चेतावनी वाले बोर्ड पर ध्यान नहीं दिया और उसमें कूदकर तैरने लगे। इस दौरान विश्वास ने तैरते-तैरते नियंत्रण खो दिया और तालाब के भीतर की सिल्ट में फंसकर डूबने लगा। बड़ी बात यह कि विश्वास के डूबने का पता छात्रों को तब चला, जब वे तालाब से बाहर आए लेकिन ये सारी घटना उस सेल्फी की तस्वीर में कैद हो गई, जो छात्रों ने नदी के किनारे खींची थी।