बेघरों के लिए मुफ्त में घर बनवा रही पंजाब सरकार

तलवाड़ा— पंजाब सरकार की ओर से पंजाब शहरी आवास योजना के तहत बेघरों को मुफ्त मकान बना कर देने वाली वाली स्कीम 30 सितंबर तक शुरू की गई है। यह जानकारी दसूहा विधायक अरुण मिक्की डोगरा ने दी। उन्होंने बताया कि पंजाब के शहरी इलाकों में रहने वाले लोगों को, जिनके पास घर नहीं हैं, आवास देने के मकसद से इस स्कीम की शुरुआत की गई है। उन्होंने बताया कि पहले फेस में एससी और बीसी परिवारों को, जिनकी वार्षिक आमदन तीन लाख रुपए से कम है और दूसरे फेज में जिनकी आमदन पांच लाख रुपए से कम है, उन्हें इस स्कीम का लाभ दिया जाएगा। श्री डोगरा ने कहा कि तलवाड़ा इलाके के कुछ बीजेपी नेता लोगों को गुमराह करके बोल रहे हैं कि यह स्कीम केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई है, जबकि हम लोगों को यह बताना चाहते है कि यह स्कीम पंजाब सरकार की तरफ  से शुरू की गई है। इसलिए लोग इनकी बातों में न आएं और नगर पंचायत तलवाड़ा कार्यालय में जाकर अपना आवेदन करें। अगर किसी को किसी तरह की कोई परेशानी आती है तो वे नगर पंचायत तलवाड़ा के ईओ से संपर्क कर सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अपना आवेदन जल्द से जल्द करें और इस स्कीम का लाभ उठाएं।