‘बेटियों’के नाम पर फर्जीबाड़ा

By: Sep 29th, 2017 12:15 am

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नाम पर भरवाए जा रहे फार्म

newsशिमला –  महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार तथा निदेशालय महिला एवं बाल विकास के संज्ञान में आया है कि कुछ अनधिकृत साइट/ संगठनों/व्यक्तियों द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ (बीबी-बीपी) योजना के अंतर्गत नकद प्रोत्साहन राशि के नाम पर फार्म वितरित किए जा रहे हैं। इस योजना के अंतर्गत वित्तीय सहायता राशि दिए जाने की अफवाह फैलाई जा रही है। महिला एवं बाल विकास के अतिरिक्त निदेशक दिलीप नेगी ने कहा कि प्रदेश में यह योजना सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ऊना, कांगड़ा व हमीरपुर में लागू की जा रही है। अतिरिक्त निदेशक ने साफ किया कि किसी को भी नकद राशि वितरित करने का प्रावधान नहीं है। योजना के तहत नकद राशि देने का वादा करने वाला कोई भी व्यक्ति, संगठन, ऑनलाइन पोर्टल जनता को धोखा दे रहा है। इस प्रकार की धोखाधड़ी करने वाले या इसे बढ़ावा देने वाले सभी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जनता को सलाह दी जाती है कि ऐसी योजनाओं के नाम पर धोखाधड़ी का शिकार न हों या पैसे न दें अथवा निजी जानकारी साझा न करें। निदेशालय ने लोगों से अपील की है कि मीडिया पर प्रसारित ऐसे भ्रामक संदेशों व प्रसार के बहकावे में न आएं। यदि किसी भी स्थान पर कोई व्यक्ति भ्रामक प्रचार या इस प्रकार के फार्म-प्रपत्र भरने बारे प्रेरित करे व लोगों को संदेश भेजते पाया गया तो उसकी सूचना तुरंत संबंधित क्षेत्र के जिलाधीश पुलिस अधीक्षक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी व आईसीडीएस पर्यवेक्षक को दें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App