बेहन-कोटला-शुन्नू सड़क जनता की

नौणी —  सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार की महत्त्वाकांक्षी डा. वाईएस परमार स्वरोजगार योजना के तहत अभी तक 64 करोड़ रुपए खर्च कर 5.50 लाख वर्ग मीटर में 3050 पोलीहाउस निर्मित किए गए हैं ताकि किसानों की आर्थिकी को और मजबूत किया जा सके। डा. शांडिल रविवार को सोलन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत शमरोड़ में आयोजित किसान मेला समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने इससे पूर्व ग्राम पंचायत मशीवर में 95 लाख रुपए की लागत से निर्मित बेहन-कोटला-शुन्नू टिक्करी सेर चराग संपर्क मार्ग का लोकार्पण किया। उन्होंने मार्ग पर पथ परिवहन निगम की बस को झंडी दिखाकर रवाना किया। डा. शांडिल ने कहा कि प्रदेश की लगभग 90 प्रतिशत जनता आज भी किसी न किसी रूप में अपनी आर्थिकी के लिए कृषि पर निभर्र है। सोलन जिला में कृषि विकास गतिविधियों पर गत पौने पांच वर्षों में लगभग 44 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। डा. शांडिल ने नौणी ताल के लिए पांच लाख रुपए, ग्राम पंचायत ओच्छघाट में सीसीटीवी कैमरा स्थापित करने के लिए एक लाख रुपए, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शमरोड़ में शैड निर्माण के लिए दो लाख रुपए, किसान मेला समिति को अपनी ऐच्छिक निधि से 5100 रुपए, किसान मेला समिति नौणी को 11,000 रुपए तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को 1100 रुपए प्रदान करने की घोषणा की।