भांग उखाड़ने के निर्देश

शिमला – जिला पुलिस शिमला ने मादक पदार्थों के निवारण, भांग उखाड़ने और नशे के दुष्प्रभावों से युवाओं व बच्चों को जागरूक करने के लिए व्यापक अभियान शुरू किया है। पुलिस अधीक्षक शिमला सौम्या साम्बशिवन ने जिला के सभी पुलिस थाना व चौकी प्रभारियों को पुलिस थाना व चौकी परिसर के आसपास व अन्य सभी क्षेत्रों में उगे भांग के पौधों को उखाड़ने के निर्देश दिए हैं। इस कार्य को करने के लिए स्थानीय ग्राम पंचायत और वन विभाग के अधिकारियों का सहयोग लिया जाएगा। सौम्या साम्बशिवन ने इस कार्य की दैनिक रिपोर्ट नियमित रूप से पुलिस अधीक्षक शिमला कार्यालय को प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं। वह यह रिपोर्ट रोजनामचा में भी दर्ज करेंगे। उन्हें मादक द्रव्य पदार्थों से संबंधित सूचनाओं को प्राथमिकता के आधार पर एकत्रित करने और मादक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत मादक पदार्थों के अभियोगों को पंजीकृत करने के निर्देश भी दिए गए हैं। थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी इस मुहिम की सूचना प्रतिदिन प्राथमिकता के आधार पर कार्यालय पुलिस अधीक्षक को प्रेषित भी करेंगे।