भाजपा की रथयात्रा, महाजन की पेंटिंग

नूरपुर —  वे दिन गए ,जब लोग नेताओं के लारों-लप्पों से खुश हो जाते थे। अब लोगों को काम चाहिए और वह भी फोर जी की स्पीड से। लोग चाहते हैं कि उनका नेता हमेशा अपने काम से सरप्राइज करें। शायद लोगों की इन्हीं उम्मीदों को ध्यान में रखते हुए नेता भी प्रचार के अनूठे तरीके अपना रहे हैं। कुछ ऐसा ही प्रचार हो रहा है जिला के नूरपुर हलके में। यहां भाजपा की हाईटेक रथयात्रा के जवाब में विधायक अजय महाजन  ने वाल पेंटिंग का पासा फेंका है। वाल पेंटिंग भी मामूली नहीं, थ्री डी जैसी है। यह पेंटिंग हर किसी का ध्यान आकर्षित कर रही है। हालांकि विधायक महाजन एलईडी स्क्रीन और फेसबुक पर भी अपने काम गिना रहे हैं, लेकिन वाल पेंटिंग ऐसी है कि जिसकी काट खोजना विरोधियों को संभवतः कठिन होगा। दूसरी ओर नूरपुर में विपक्षी पाले से टिकट के दावेदार केंद्र की नीतियों का गुणगान कर रहे हैं। बहरहाल राष्ट्रीय उच्च मार्ग किनारे कस्बा जसूर व जसूर-कंडवाल रोड पर भी वाल पेंटिंग्स की गई है। लोगों का कहना है कि वाल पेंटिंग्स के माध्यम से पुरानी सियासी यादें ताजा हो गई हैं।