भारतीय मानक ब्यूरो का हीना इंडस्ट्रीज को लाइसेंस

नई दिल्ली — भारतीय मानक ब्यूरो के मध्य क्षेत्रीय कार्यालय ने मैसर्ज हीना इंडस्ट्रीज को ऑक्सीकरण  खिजाब, द्रव, जैल और क्रीम उत्पाद के लिए अखिल भारतीय स्तर पर पहला लाइसेंस प्रदान किया। यह लाइसेंस 31 सितंबर 2018 तक प्रचालन में रहेगा। आक्सीकरण खिजाब, द्रव और जैल क्रम में सामान्य रूप से दो भाग, डाई और डिवेलपर होते हैं। फर्म को प्रदान किए गए लाइसेंस का विषय क्षेत्र आक्सीकरण खिजाब, द्रव, जैल और क्रीम टाइप में क्रीम, प्राकृतिक काला, गहरा भूरा,  प्राकृतिक भूरा और बरगंडी हैं।